पूर्णिया. खेल भवन सह व्यायामशाला में जिला स्तरीय एक दिवसीय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. इस प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्ग में खिलाड़ी शामिल हुए. इसमें अंडर 7 आयु वर्ग में आर्यन कुमार तीन में तीन अंक प्रथम स्थान, शिवांश धैर्य द्वितीय स्थान, आरव सिंह तृतीय स्थान प्राप्त किये. इसी तरह अंडर 9 आयु वर्ग में अभिषेक परासर चार राउंड में 3.5 अंक प्रथम स्थान, समर्थ आनंद द्वितीय स्थान और आदित्य गुप्ता तृतीय स्थान पर रहे, जबकि अंडर 14 हर्ष राज 5 राउंड में 4.5 अंक प्रथम स्थान , शिवम मिश्रा द्वितीय स्थान और प्रांशु सिंह तृतीय स्थान प्राप्त किया. प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि सीनियर डिप्टी कलेक्टर सह जिला खेल पदाधिकारी डेजी रानी, विशिष्ट अतिथि ज्वाला प्रसाद निशा एवं निशांत कुमार ने सभी विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया. प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक की भूमिका किशनगंज के नीरज खान ने निभायी. उक्त जानकारी टारगेट जीएम शतरंज क्लब के सचिव सह अंतरराष्ट्रीय रेटेड शतरंज खिलाड़ी अमृत साजन ने दी. इस मौके पर बड़ी संख्या में अभिभावक व खेल प्रेमी मौजूद थे. फोटो:20 पूर्णिया 3- प्रतियोगिता में पुरस्कृत प्रतिभागी एवं अन्य.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है