Ranji Trophy: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 10 साल बाद लाल गेंद से घरेलू क्रिकेट में वापसी के लिए पूरी तरह तैयार हैं. दाएं हाथ के बल्लेबाज को सोमवार को 23 जनवरी से जम्मू-कश्मीर के खिलाफ होने वाले मैच के लिए मुंबई की 17 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है. रोहित पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं और उन्हें उम्मीद है कि वह घरेलू क्रिकेट में लय हासिल कर लेंगे. मुंबई ने अजिंक्य रहाणे को कप्तान बनाया है. टीम में युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल भी हैं. शिवम दुबे, श्रेयस अय्यर और शार्दुल ठाकुर को भी टीम में शामिल किया गया हैं.
रोहित ने आखिरी बार 2015 में खेला था रणजी
रोहित शर्मा ने मुंबई के लिए आखिरी बार रणजी 2015 में खेला था. रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच पारियों में सिर्फ 31 रन बनाए और यहां तक कि खराब फॉर्म के कारण सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर अंतिम टेस्ट से भी बाहर हो गए. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत की 1-3 से हार के बाद, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों के लिए घरेलू क्रिकेट के लिए उपलब्ध रहना अनिवार्य बना दिया है.
यह भी पढ़ें…
‘मुझे बस एक ही टेंशन थी, वो थी पंजाब’, ऋषभ पंत ने आईपीएल नीलामी को लेकर किया बड़ा खुलासा
टीम से पहले सुबह 6 बजे ही ग्राउंड पहुंच जाते थे मोहम्मद शमी, 2 माह तक नहीं खाई बिरयानी
रोहित ने मंबई रणजी टीम के साथ किया था अभ्यास
पिछले हफ्ते रोहित शर्मा ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई रणजी टीम के साथ अभ्यास किया था. इसके कुछ दिन बाद उन्हें बीकेसी ग्राउंड में जॉगिंग करते भी देखा गया. आगामी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम की घोषणा के दौरान, रोहित शर्मा ने बीसीसीआई के उस आदेश के बारे में बात की, जिसमें खिलाड़ियों से कहा गया था कि जब भी संभव हो, वे घरेलू क्रिकेट में अपने राज्य की टीमों का प्रतिनिधित्व करें.
नियमित खिलाड़ियों के पास घरेलू क्रिकेट के लिए नहीं रहता समय
रोहित ने कहा, ‘पिछले छह-सात वर्षों में, यदि आप पीछे जाएं और हमारा कैलेंडर देखें, तो ऐसा कोई समय नहीं आया जब हम 45 दिनों तक घर पर बैठे रहे हों और क्रिकेट चल रहा हो.’ रोहित ने कहा कि घरेलू टूर्नामेंट सितंबर या अक्टूबर में शुरू होता है और उस भारत बहुत क्रिकेट खेलता है. ऐसे में नियमित खिलाड़ियों के पास समय नहीं बचता. जो कई प्रारूपों में नहीं खेलते उनके पास घरेलू क्रिकेट के लिए समय होता है.
मुंबई की रणजी टीम
अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रोहित शर्मा, यशस्वी जयसवाल, आयुष म्हात्रे, श्रेयस अय्यर, सिद्धेश लाड, शिवम दुबे, हार्दिक तमोरे (विकेटकीपर), आकाश आनंद (विकेटकीपर), तनुश कोटियन, शम्स मुलानी, हिमांशु सिंह, शार्दुल ठाकुर, मोहित अवस्थी, सिल्वेस्टर डिसूजा, रॉयस्टन डायस, कर्ष कोठारी.