संवाददाता, देवघर : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा सोमवार को बाबा बैद्यनाथ की दर्शन-पूजा की. बाबा मंदिर पहुंचने पर उन्हें मंदिर के प्रशासनिक भवन ले जाया गया, जहां सूर्य नारायण मिश्र की अगुवाई में वैदिक पंडितों ने विधिवत मंत्रोच्चार कर संकल्प कराया. उसके बाद बाबा समेत अन्य मंदिरों में पूजा करायी गयी. इसके बाद श्री मुंडा बाबा मंदिर महंत श्रीश्री गुलाब नंद ओझा से मिलने उनके आवास गये, जहां उन्होंने मंदिर महंत से आशीर्वाद लिया. उसके बाद देवघर में आयोजित पुस्तक मेला के लिए निकल गये. मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष सचिन रवानी, पूर्व मंत्री राज पलिवार, भाजपा नेता सुनील मिश्रा, चंद्रशेखर खवाड़े, विनोद दत्त द्वारी, बाबा झा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है