:37- प्रतिनिधि, परवाहा रानीगंज प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय बगुलाहा के प्रधानाध्यापक शशिधर मंडल को रानीगंज प्रखंड विकास पदाधिकारी रीतम कुमार चौहान के साथ अशिष्ट भाषा का प्रयोग करने, विद्यालय के रसोई जीर्णोद्धार में व्यवधान उत्पन्न करने व एक वायरल वीडियो में बीडीओ के विरुद्ध अभद्र भाषा का प्रयोग करना, उच्चाधिकारी के आदेश की अवहेलना करना काफी मंहगा पड़ा है. जिस कारण विभाग ने प्रधानाध्यापक शशिधर मंडल को निलंबित कर दिया है. निलंबन के आलोक में डीइओ के कार्यालय से एक पत्र जारी किया गया है, जिसका ज्ञापांक 171 दिनांक 17 जनवरी 2025 है. इस विभागीय पत्र में निलंबित किये गये शिक्षक को निलंबन अवधि में उनका कार्य क्षेत्र प्रखंड संसाधन केंद्र सिकटी निर्धारित किया गया है. इधर बीईओ चंदन कुमार प्रियदर्शी ने बताया कि मध्य विद्यालय बगुलाहा के प्रधानाध्यापक को विभाग के द्वारा निलंबित किया गया है. निलंबन अवधि में उसे कुर्साकांटा बीआरसी में रहना निर्धारित किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है