Bihar Weather: बिहार ठंडी उत्तरी-पछुआ हवा की गिरफ्त में है. इसकी वजह हिमालय की पर्वत शृंखलाओं में हो रही बर्फबारी है. बिहार में आज मंगलवार को तेज चटक धूप निकलने के बाद भी गलन भरी ठंड महसूस की जाएगी. पटना मौसम विभाग के अनुसार इस तरह की ठंड अगले 24 घंटे तक जारी रह सकती है. हालांकि 21 जनवरी आज रात के तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने के आसार हैं. लेकिन अभी जनवरी भर ठंड से राहत मिलने की संभावना नहीं है. आज राज्य के अधिकांश भागों में न्यूनतम तापमान 8-12 डिग्री सेल्सियस के बीच बने रहने का पूर्वानुमान है.
आज इन जिलों में छाए रहेगा कोहरा
बिहार मौसम सेवा केंद्र के अनुसार, राज्य के दक्षिण-पश्चिम एवं दक्षिण-मध्य भागों में मध्यम से तेज गति की हवा चलने की स्थिति जारी रहने की संभावना है. अगले 24 घंटे में राज्य के उत्तरी भाग पश्चिम चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, मुजफ्फरपुर, वैशाली, सहरसा, दरभंगा, भागलपुर, खगड़िया, कटिहार और मुंगेर जिलों में सुबह और शाम की समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. मौसम विभाग का कहना है कि मंगलवार को तापमान बढ़ने से ठंड में गिरावट आएगी, लेकिन पछिया हवा के कारण सुबह और शाम में कनकनी बनी रहेगी.
सोमवार को सबसे ठंडा जिला रहा गया
बिहार के गया जिला सोमवार को सबसे अधिक ठंडा रहा. पिछले 24 घंटों में गया जिला के कोंच प्रखंड में न्यूनतम तापमान 6.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं वैशाली में 7.0, सिवान में 7.1, सारण में 7.4, नालंदा में 7.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं पिछले 24 घंटों में दर्ज अधिकतम तापमान गया जिला के डुमरिया प्रखंड में 26.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. दूसरा पर रोहतास 26.4, तीसरा पर मुंगेर में 26.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
Also Read: Bihar News: नवादा में प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन कराने पहुंचा था युवक, आक्रोशित ग्रामीणों ने खदेड़ा