आरा/कोईलवर.
पटना जिले से आनेवाले बालू लदे ट्रकों की रेलमरेल ने भोजपुर जिले के प्रवेश द्वार कोईलवर को सोमवार को पूरी तरह ब्लॉक कर दिया. स्थिति यह हो गयी कि कोईलवर सिक्सलेन पुल के सभी छह लेन पैक हो गये. छह लेन में किसी में से भी सरकने भर जगह नहीं बचा है. इस जाम में यात्री बस,एंबुलेंस, आवश्यक वस्तुओं से लदे मालवाहक समेत कई वीआइपी भी घंटों फंसे रहे. इधर जाम को देखते हुए कोईलवर थाने की पुलिस पूरी तरह हलकान रही. अंततः कोईलवर थाने के थानाध्यक्ष नरोतमचंद्र ने खुद कमान संभाली और पुलिस पदाधिकारियों के साथ इएसआइसी बिहटा से लेकर बड़हरा के फूहां तक जाम छुड़ाने में लगे, तब जाकर कही जाम सरकने लायक हुआ.सिक्सलेन पुल के सभी लेन जाम :
बालू लदे ट्रकों की आवाजाही को लेकर सोमवार को कोईलवर सिक्सलेन पुल पूरी तरह जाम हो गया. पटना की ओर से आ रहे बालू लदे ट्रकों से पुल के दाहिने लेन के सभी तीन लाइन पहले से पैक थे ही, लेकिन सोमवार की सुबह होते-होते आरा और बबुरा की ओर से आनेवाली बड़ी-छोटी व व्यवसायिक वाहनों से बायां लेन भी पूरी तरह जाम हो गया. दाहिने लेन में जाम होने की वजह से पटना की ओर से बायां लेन पकड़ कर आ रही छोटी गाड़ियों समेत अन्य वाहनों को कोईलवर की ओर से आ रहे वाहनों से सिक्सलेन पुल पर सामना करना पड़ा. नतीजतन बायां लेन भी जाम हो गया. इधर इस जाम में कार, ऑटो, यात्री बस समेत अन्य वाहनों के फंस जाने से उन्हें खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा. इधर प्रयागराज से पटना जा रही तीर्थयात्रियों से भरी बस के फंस जाने से भी उसपर सवार तीर्थयात्री भूखे-प्यासे पूरी तरह परेशान दिखे. स्थिति ऐसी हो गयी थी कि वाहनों के सरकने लायक भी जगह नहीं बची थी.जिले के कई थानों की पुलिस लगी रही जाम छुड़ाने में :
भोजपुर के सोन तटवर्तीय इलाकों में जाम की स्थिति इतनी विकराल हो गयी है कि जिले के दर्जन भर से अधिक थानों की पुलिस जाम छुड़ाने में तबाह हैं. थानों की आधे से अधिक मैनपावर जाम छुड़ाने में लगे हैं. बड़हरा, बबुरा, कोईलवर, गीधा, चांदी, संदेश, अजीमाबाद, सहार, इमादपुर, नारायणपुर, चौरी, सिकरहटा, पीरो, तरारी, पवना, जगदीशपुर, बिहिया समेत डेढ़ दर्जन थाने बालू लदे ट्रकों की वजह से लगने वाले जाम से जूझ रहे हैं. इसमें सबसे ज्यादा सहार-संदेश-कोईलवर-बबुरा रूट और इमादपुर-सिकरहटा-पीरो-जगदीशपुर-बिहिया चौरस्ता रूट की पुलिस तबाह है. स्थिति यह थी कि सोमवार को कोईलवर थानाध्यक्ष नरोतमचंद्र आधा दर्जन पुलिस पदाधिकारी थाने की चार बोलेरो, क्यूआरटी, डायल 112 की गाड़ी और बाइक के साथ जाम छुड़ाने में लगें रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है