:: रजिस्ट्रार बोलीं- कर्मचारियों के साथ शामिल असामाजिक तत्वों ने विश्वविद्यालय में माहौल बिगाड़ने की कोशिश की :: कर्मचारियों ने कहा- कुलसचिव ने उनके साथ किया अमर्यादित भाषा का प्रयोग, कर्मियों ने भी कुलसचिव के खिलाफ माेर्चा खोला वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में सोमवार को कुलपति के कार्यालय कक्ष में ही कर्मचारियों और कुलसचिव डॉ अपराजिता कृष्णा के बीच तीखी बहस हुई. मांगों को लेकर कर्मचारी कुलपति से मिलने पहुंचे थे. उनका कहना था कि उनकी मांगों को जान बूझकर अनसुना किया जा रहा है. जबकि, रजिस्ट्रार की ओर से कहा गया कि कर्मचारियों को इस मामले में जो कार्य सौंपा गया था. उन्होंने अबतक इसपर ध्यान ही नहीं दिया. साथ ही पटना से विशेषज्ञ को बुलाकर कार्य किया जाना था. इसके समन्वय में भी सहयोग नहीं दिया. कर्मचारी डीए बढ़ोतरी और इपीएफ से जुड़े मुद्दे को लेकर पहुंचे थे. कुलपति के कार्यालय में विवाद होने के बाद कुलसचिव अपने कक्ष में चली गयीं. उन्होंने अपने कक्ष को भीतर से बंद कर लिया. इसके बाद कर्मचारियों ने उनके गेट को झकझाेरा और विरोध में नारेबाजी की. कुलसचिव ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पुलिस पहुंची. तबतक कर्मी वहां से जा चुके थे. मामले को लेकर रजिस्ट्रार डॉ अपराजिता कृष्णा की ओर से बताया गया कि कर्मचारियों के साथ असामाजिक तत्व थे. उन्होंने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की है. दो कर्मचारियों को भी इसमें चिह्नित किया गया है. उनके खिलाफ प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया गया है. वहीं बीआरए बिहार विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ की ओर से कुलाधिपति, कुलपति को आवेदन देकर कुलसचिव पर अमर्यादित भाषा का उपयोग करने की शिकायत की गयी है. कर्मचारी संघ की ओर से दिये गये आवेदन में कहा गया है कि वे वार्ता के लिए कुलपति कक्ष में गये थे. इस दौरान कुलसचिव को बुलाया गया. कर्मचारियों की मांग सुनते ही कुलसचिव ने आपा खो दिया और बदसलूकी की. इसपर कुलसचिव का कहना है कि पूरी घटना सीसीटीवी के सामने हुई है. उन्होंने किसी भी कर्मचारी से कोई आपत्तिजनक बात नहीं कही है. इधर, विश्वविद्यालय थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार का कहना है कि आवेदन की प्रति उन्हें प्राप्त हुई है. विवि प्रशासन की ओर से परिसर में सुरक्षा बल बढ़ाने की मांग की गयी है. इससे वरीय अधिकारियों को अवगत कराया जाएगा. वहीं इस मामले में भी जांच की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है