गारू (लातेहार).
प्रखंड मुख्यालय स्थित खेल मैदान के समीप यात्री शेड में कांग्रेस पार्टी की ओर से डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती मनायी गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष सकलदीप उरांव ने की. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अवधेश मेहरा ने कहा कि डॉ आंबेडकर की ओर से बनाये गये संविधान ने देश को एक मजबूत लोकतांत्रिक ढांचा दिया है. उन्होंने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि केंद्र की सरकार संविधान में बदलाव करने की कोशिश कर रही है, लेकिन कांग्रेस ऐसा कभी नहीं होने देगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी संविधान की रक्षा के लिए तत्पर है. विधायक प्रतिनिधि मनोज यादव ने कहा कि डॉ आंबेडकर का संविधान आज भी देश की एकता और अखंडता का प्रतीक है. उन्होंने कहा कि 11 से 25 जनवरी तक लातेहार जिला में कांग्रेस संगठन की ओर से संविधान दिवस मनाया जा रहा है. मौके पर सूर्यदेव प्रसाद, ओमप्रकाश कुमार, रितेश कुमार, सुनील प्रसाद, कृष्ण मोहन शुक्ला, सुरेंद्र ठाकुर, अखिलेश यादव समेत काफी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे. कार्यक्रम के दौरान सभी ने डॉ आंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है