17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा मधुपुर

मधुपुर रेलवे स्टेशन का बहुत जल्द ही स्वरूप बदलने वाला है. अमृत योजना के तहत रेलवे स्टेशन का विकास करीब 40 करोड़ की लागत से होगा. इसके तहत रेलवे स्टेशन में एक नया प्लेटफार्म का निर्माण होगा.

मधुपुर. आसनसोल डिवीजन अंतर्गत हावड़ा-दिल्ली मुख्य लाइन पर स्थित मधुपुर रेलवे स्टेशन का बहुत जल्द ही स्वरूप बदलने वाला है. अमृत योजना के तहत रेलवे स्टेशन का विकास करीब 40 करोड़ की लागत से होगा. इसके तहत रेलवे स्टेशन में एक नया प्लेटफार्म का निर्माण होगा. साथ ही अप लाइन से आने वाली ट्रेन को सीधे गिरिडीह लाइन से मिलाया जायेगा. इसके लिए वर्तमान पार्सल घर समेत रेलवे के कई भवन टूटेंगे. साथ ही उक्त रेलवे लाइन के निर्माण को देखते हुए स्टेशन परिसर में बन रहे गार्ड, लोको पायलट व टीटीई के भवन कार्य को भी रोक दिया गया है. उक्त कार्य के लिए अलग जगह रेलवे आवंटित करेगी. इसके साथ ही रेलवे स्टेशन का पार्किंग एरिया का भी विस्तार होगा. नया टिकट घर का भी निर्माण कार्य अंतिम चरण में है. स्टेशन के बाहर सड़क किनारे बने स्टॉलों को भी तोड़ने का प्रस्ताव पूर्व में भी मिला जा चुका है. ताकि सर्कुलेटिंग एरिया का विस्तार हो सके. इसके अलावा अमृत योजना के तहत आरपीएफ का अलग-अलग दो बैरेक भी बनाने का प्रस्ताव भेजा गया है. क्रेन को रखने के लिए भी शेड निर्माण कार्य अंतिम चरण में है. वहीं, मधुपुर रेलवे वायपास निर्माण कार्य भी तेजी से चल रहा है. इसके तहत मुख्य रेलखंड के नवा पतरो से रेलवे लाइन को गिरिडीह लाइन में नवाब मोड़ के पास जोड़ने का कार्य किया जा रहा है. पटरी बिछाने से पूर्व प्रारंभिक कार्य तेजी से चल रहा है. उक्त कार्य एक साल के अंदर पूरा हो जाने की उम्मीद है. कार्य पूरा होने के बाद जसीडीह से गिरिडीह की ओर जाने वाली ट्रेन मधुपुर में बिना इंजन बदले रवाना हो सकेगी. साथ ही गिरिडीह रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन भी बढ़ेगा. वहीं, मधुपुर स्टेशन के पश्चिमी आउटर सिग्नल के निकट कोचिंग कांप्लेक्स का निर्माण कार्य भी अंतिम चरण में चल रहा है. जहां ट्रेनों की साफ-सफाई व रख रखाव हो सकेगा. इसके अलावा स्टेशन परिसर में अंग्रेजों के जमाने में बनाया गया सौ साल पुराने एक रेलवे पैदल उपरी पुल को भी खोलकर जल्द हटा लिया जायेगा. ——————- अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत विकास कार्य जारी अमृत योजना के तहत रेलवे स्टेशन होगा विकसित, बदल जायेगा स्टेशन का स्वरूप रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया का होगा विस्तार

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें