17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस ने निकाला आंबेडकर सम्मान मार्च

मधुपुर के कोर्ट मोड स्थित अंबेडकर प्रतिमा स्थल पर नगर कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान मेंआंबेडकर सम्मान मार्च कार्यक्रम के तहत पदयात्रा निकाली गयी

मधुपुर. शहर के कोर्ट मोड स्थित अंबेडकर प्रतिमा स्थल पर सोमवार को नगर कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में नगर अध्यक्ष मो. सैफ के नेतृत्व में आंबेडकर सम्मान मार्च कार्यक्रम के तहत पदयात्रा निकाली गयी. सम्मान मार्च के पूर्व उपस्थित कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बाबा साहेब आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया. इस अवसर पर जिलाध्यक्ष उदय प्रकाश ने कहा कि जिस तरह से केंद्रीय गृह मंत्री द्वारा बाबा साहेब आंबेडकर का लोकसभा के सदन में अपमान किया गया है. उसे किसी भी हाल में क्षमा योग्य नहीं माना जायेगा. कहा कि सम्मान मार्च के माध्यम से संविधान द्वारा दिए गए लोकतंत्र व स्वतंत्रता की रक्षा, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता एवं लोकतांत्रिक संस्थाओं के दुरुपयोग व लोकतांत्रिक मूल्यों के क्षरण पर किए जा रहे भाजपा के हमले को रोकना ही पार्टी का मूल उद्देश्य है. मौके पर इंटक नेता अनंत मिश्रा, अजय कुमार, मो. राजा, राहुल सिंह, अभिनव, इमरान अशरफी, मुशर्रफ हुसैन, फैयाज केसर, जयशंकर शरण, उमेश रजक, विजय लच्छीरामका, राजीव, अबरार, गोल्डी खान आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें