24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अप्रैल तक 36 स्पेशल समपार होंगे बंद, सब-वे की सुविधा होगी उपलब्ध

आसनसोल रेल मंडल के एडीआरएम प्रवीण कुमार प्रेम ने सोमवार को सिमुलतला रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया.

सिमुलतला . आसनसोल रेल मंडल के एडीआरएम प्रवीण कुमार प्रेम ने सोमवार को सिमुलतला रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि आगामी अप्रैल माह तक आसनसोल रेल मंडल अंतर्गत सभी 36 स्पेशल टी गेट बंद हो जायेगा. आमलोगों के आवागमन को लेकर सब-वे की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. फाटक बंद होने से रेलगाड़ी को प्रभावित होने की संभावना कम होगी. करीब एक घंटे के निरीक्षण के दौरान एडीआरएम सिमुलतला रेलेव स्टेशन स्थित नव निर्मित भवन, प्लेटफार्म, सर्कुलिटिंग एरिया, एक्सलेटर के प्लिंथ के लिए हो रहे मिट्टी खुदाई कार्य के अलावा यात्री सुविधा से संबंधित सभी कार्यों को बारीकी से देखते हुए साथ चल रहे अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये. उन्होंने बताया कि मार्च के अंत तक या अप्रैल माह तक सिमुलतला रेलवे स्टेशन में यात्री सुविधा से जुड़ी सभी समस्याओं का समाधान मिल जायेगा. इस दौरान स्टेशन प्रबंधक अखिलेश कुमार से उन्होंने ने स्टेशन से जुड़ी समस्या से भी अवगत हुए. मौके पर सीनियर कोऑर्डिनेशन राजीव कुमार, चीफ प्रोजेक्ट इंजीनियर विकास कुमार, सीनियर डीसीएम मार्शल ऐ सिल्वा साथ थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें