17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनभागीदारी के सहयोग से जिले को फाइलेरिया मुक्त बनायें : सीएस

राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन 2025 के सफल क्रियान्वयन को लेकर सोमवार को सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार की अध्यक्षता में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया.

कोडरमा बाजार. राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन 2025 के सफल क्रियान्वयन को लेकर सोमवार को सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार की अध्यक्षता में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. इसमें प्रत्येक सीएचसी से दो-दो चिकित्सक सभी सीएचओ व बीटीटी शामिल हुए. मौके पर सीएस डॉ अनिल कुमार ने कहा कि 10 फरवरी से जिले में चलने वाले कार्यक्रम के दौरान लोगों को जागरूक करें और जनभागीदारी से कोडरमा जिले को फाइलेरिया से मुक्त कराने में सहयोग करें. उन्होंने कहा कि फाइलेरिया का विलोपन वर्ष 2027 तक निर्धारित है, ऐसे में हमें इसे चुनौती के रूप में लेने की जरूरत है. अभियान के दौरान लोगों को फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन करायें. जिला भीबीडी पदाधिकारी डॉ मनोज कुमार ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा कि जिले में 10 फरवरी से 25 फरवरी तक एमडीए आइडीए का आयोजन किया जाना है. इस दौरान उम्र के हिसाब से सभी लोगों को दवा खिलाया जायेगा. उन्होंने कहा कि फाइलेरिया रोधी दवा के सेवन से ही इस रोग से बचा जा सकता है. डॉ मनोज ने कहा कि कार्यक्रम के दौरान आमजनों को इसके प्रति जागरूक करते हुए सभी उम्र के लोगों को दवा का सेवन करवाना अनिवार्य है. इसके पूर्व प्रशिक्षण शिविर में सहयोगी संस्था पिरामल फाउंडेशन के प्रतिनिधि प्रमोद कुमार सिंह और शंभु कुमार ने राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन को लेकर माइक्रो प्लान, बूथ प्लान, हाउस टू हाउस सर्वे प्लान, ड्रग सुपरवाइजर प्लान आदि की विस्तृत जानकारी दिया. इस अवसर पर विवेकानंद शर्मा, सुनील कुमार पंडित , शंकर कुमार, ललन कुमार राणा, पंकज कुमार, नीरज कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें