17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रतिदिन प्रत्येक स्कूल के दस छात्रों को बनायें आधार व आपार कार्ड

बीडीओ को अविलंब लंबित जन्म प्रमाण पत्र के आवेदन को उपलब्ध कराने की बात कहीं गयी.

बांका. जिला शिक्षा पदाधिकारी कुंदन कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को शिक्षा विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित हुई. इस दौरान डीइओ ने आपार एवं आधार कार्ड निर्माण की प्रगति की समीक्षा की. अमरपुर, बांका, बेलहर, बौंसी, धोरैया, फुल्लीडुमर, शंभुगंज एवं कटोरिया की प्रगति संतोषजनक नहीं रहने पर उन्होंने गहरी नाराजगी व्यक्त की. मौके पर डीइओ ने प्रत्येक प्रखंडोंं को प्रतिदिन प्रति स्कूल 10 छात्रों का अपार एवं आधार कार्ड निर्माण कार्य पूरा करने का टास्क दिया. साथ ही सभी बीडीओ को अविलंब लंबित जन्म प्रमाण पत्र के आवेदन को उपलब्ध कराने की बात कहीं गयी. सभी बीइओ को स्कूल ग्रांट की राशि को वितीय वर्ष समाप्ति को देखते हुए व्यय कराने का निर्देश दिया गया. ब्लैक बोर्ड, कमरे व भवन का रंग-रोगन, शौचालय मरम्मति एवं अन्य आवश्यक सामग्री क्रय करने का उक्त राशि को खर्च करने की बात कहीं गयी. बैठक में नीति आयोग अंतर्गत कराये जा रहे असैनिक निर्माण कार्य, नीति आयोग के इंडिकेटर, एफएलएन किट वितरण की रूप रेखा, टेक्सट बुक, मशाल कार्यक्रम, नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय एवं जनजातीय आवासीय विद्यालय निर्माण के लिए भूमि की उपलब्धतता, हाउस होल्ड सर्वे, यू-डाईस एवं पियर लर्निंग कार्यक्रम की समीक्षा की गयी तथा आवश्यक निर्देश दिये गये. आगामी गणतंत्र दिवस पर सभी विद्यालयों से अपने पोषक क्षेत्र में सुबह सबेरे प्रभात फेरी निकालने का निर्देश सभी बीइओ को दिया गया. प्रभात फेरी का थीम जल जीवन हरियाली, बाल विवाह, दहेज मुक्त विवाह एवं मद्य निषेध विषय रखने का सुझाव दिया गया. बैठक में प्रमुख रुप से डीपीओ स्थापना संजय कुमार यादव, डीपीओ एमडीएम राजकुमार राजू, डीपीओ प्राथमिक शिक्षा सह एसएसए दीपक कुमार के अलावा सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी नीतीश कुमार, सहायक साधन सेवी सैयद जावेद हुसैन, सुनिता कुमारी, मनोहर प्रसाद सिंह, रवीश चंद्रा, सरफराज आलम, वीर कुमार, विनय कुमार, चंदन कुमार, राणा अमर प्रताप सहित जिला व प्रखंड स्तरीय सभी कर्मी, सभी बीपीएम एवं पिरामल व इन्वोल्व संस्था के प्रतिनिधि आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें