अमरपुर. अमरपुर-शाहकुंड मुख्य पथ पर बादशाहगंज गांव के समीप दारोगा बबलु कुमार के नेतृत्व में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान पुलिस ने दोपहिया वाहनों की कागजात, ड्राइविंग लाइसेंस, बाइक की डिक्की, हेलमेट आदि की बारिकी से जांच किया. मौके पर बिना हेलमेट पहने चालकों को कड़ी फटकार लगाते हुए वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने का सख्त निर्देश दिया. वहीं पुलिस ने चारपहिया वाहनों की डिक्की व सीट बेल्ट आदि की भी जांच की. हालांकि जांच के दौरान किसी भी तरह की आपत्तिजनक वस्तु बरामद नहीं हुई. पुलिस की इस अभियान से वाहन चालकों में हड़कंप देखी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है