राकेश वर्मा, बेरमो : चालू वित्तीय वर्ष में कोल इंडिया को चालू वित्त वर्ष में कोयला उत्पादन लक्ष्य प्राप्त करने के लिए 71 दिनों में 249 मिलियन टन उत्पादन करना होगा. चालू वित्त वर्ष में उत्पादन लक्ष्य 838.20 मिलियन टन है. 19 जनवरी तक 589.74 मिलियन टन उत्पादन हुआ है. जबकि इस अवधि तक तक 628.57 मिलियन टन उत्पादन करने का लक्ष्य था. कोल इंडिया चालू वित्त वर्ष में कोल डिस्पैच (ऑफटेक) में भी करीब 62 मिलियन टन पीछे चल रहा है. चालू वित्तीय वर्ष में ऑफटेक का लक्ष्य 838 मिलियन टन है. 19 जनवरी तक 664 मिलियन टन ऑफटेक करना था, लेकिन 602 मिलियन टन ही हुआ. ओबी निस्तारण में कोल इंडिया फिलहाल लक्ष्य से आगे चल रही है. चालू वित्त वर्ष में ओबी निस्तारण का लक्ष्य 2,009.45 मिलियन घन मीटर टन है. 19 जनवरी तक 1,549.53 मिलियन घन मीटर टन की जगह 1,561.23 मिलियन घन मीटर टन ओबी निस्तारण किया गया है.
किस कंपनी ने कितना किया है कोयला उत्पादन ( 19 जनवरी तक)
कंपनी लक्ष्य उत्पादनइसीएल 54.00 37.18बीसीसीएल 45.00 31.23सीसीएल 100.00 63.07
एनसीएल 139.00 112.34डब्ल्यूसीएल 69.00 49.65एसइसीएल 206.00 121.71एमसीएल 225.00 174.37
एनइसी 0.20 0.19सीआइएल 838.20 589.74लक्ष्य से नौ मिलियन टन पीछे चल रही सीसीएल
कोल इंडिया की अनुषंगी इकाई सीसीएल भी चालू वित्तीय वर्ष में अपने लक्ष्य से करीब नौ मिलियन टन पीछे चल रही है. सीसीएल का उत्पादन लक्ष्य 100 मिलियन टन है. 19 जनवरी तक 72.642 मिलियन टन उत्पादन करना था, लेकिन 63.070 मिलियन टन ही हो पाया है. ऑफटेक (कोल डिस्पैच) में भी सीसीएल लक्ष्य से 11 मिलियन टन पीछे है. ऑफटेक का लक्ष्य 100 मिलियन टन है. 19 जनवरी तक 78.347 मिलियन टन करना था, लेकिन 67.84 मिलियन टन हुआ. ओबी निस्तारण में भी सीसीएल लक्ष्य से पीछे है. 19 जनवरी तक 114.520 मिलियन घन मीटर ओबी निस्तारण करना था, लेकिन 95.766 मिलियन घन मीटर टन हुआ है.सीसीएल के किस एरिया ने कितना किया है उत्पादन
एरिया लक्ष्य उत्पादन (19 जनवरी तक)आम्रपाली-चंद्रगुप्त 25.30 18.221
मगध-संघमित्रा 24.00 15.843पिपरवार 6.00 6.034एनके 3.80 1.138रजहरा 1.70 0.728
बरका-सयाल 8.50 5,382अरगड्डा 2.10 1,580कुजू 2.20 1.099
हजारीबाग 5.30 2.266रजरप्पा 2.00 0.832
बीएंडके 9.00 4.702गिरिडीह 0.60 0.421
ढोरी 5.08 3.037कथारा 4.42 1.788
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है