26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

East Singhbhum news : धातकीडीह की दो सबर बच्चियां अज्ञात बीमारी से पीड़ित, इलाज में गरीबी बाधक

गुड़ाबांदा की बच्चियों के शरीर में चकते उभर आये हैं, आंखों की रोशनी घटती जा रही

गुड़ाबांदा. गुड़ाबांदा प्रखंड की सिंहपुरा पंचायत के धातकीडीह गांव में सबर समाज की दो बच्चियां अज्ञात बीमारी की चपेट में आ गयी हैं. गरीबी के कारण माता-पिता इलाज कराने में सक्षम नहीं हैं. इस कारण बीमारी दिन पर दिन बढ़ती जा रही है. एक ही परिवार की दो बच्चियां संध्या सबर तथा कविता सबर हैं. दोनों बच्चियों में एक ही बीमारी के लक्षण दिख रहे हैं. बच्चियों की मां गुरुवारी सबर ने बताया कि जन्म के दो वर्ष बाद से दोनों बच्चियों में इस बीमारी के लक्षण नजर आये. शरीर में चकते उभरने लगे और आंखों की रोशनी घटती चली गयी. बड़ी मुश्किल से हल्की सी धुंधली रोशनी ही अब बच्चियों को नजर आती है. बच्चियों की मां के मुताबिक, एक बार घाटशिला जाकर निजी डॉक्टर से इलाज के लिये मिले थे. आवश्यक पैसे जुटा नहीं पाने के कारण बेहतर इलाज नहीं करा पाए. बच्चियों के पिता सुफल सबर मजदूरी करते हैं. इसके लिए इलाज की रकम जुटाना मुश्किल है. इस संबंध में बीडीओ डांगुर कोड़ाह ने कहा कि इसकी जानकारी अबतक नहीं मिली है. बच्चियों को जल्द उचित इलाज कराया जायेगा. धालभूमगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी डॉ गोपीनाथ माहली ने बताया कि क्षेत्र की सहिया को भेजकर जानकारी लेंगे. दोनों बच्चियों के समुचित इलाज की व्यवस्था की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें