रांची. जिला के सभी अंचलों में 10 डिसमिल तक के करीब 4000 म्यूटेशन के आवेदन लंबित हैं. डीसी मंजूनाथ भजंत्री के निर्देश पर इसकी सूची तैयार कर ली गयी है. अब कैंप लगाकर लंबित मामलों का निष्पादन किया जायेगा. डीसी ने सोमवार को ऑनलाइन बैठक कर लंबित म्यूटेशन के मामलों का निष्पादन करने का निर्देश सभी अंचलाधिकारियों को दिया. इसके लिए अंचलाधिकारियों को कट ऑफ डेट में वेरिफिकेशन सुनिश्चित करने को कहा गया है. इसके लिए जिलास्तरीय पदाधिकारी की जिम्मेदारी दी जायेगी. तैयार सूची के आधार पर बिना आपत्ति के 30 दिन और आपत्ति के 90 दिन वाले मामलों का निष्पादन करना है. आवेदन के वेरिफिकेशन के बाद फरवरी के रविवार को कैंप लगाया जायेगा. म्यूटेशन के मामलों का निष्पादन रविवार को इसलिए रखा गया है, क्योंकि कार्य दिवस में काम प्रभावित नहीं हो. वहीं, अंचलाधिकारियों को यह भी ध्यान रखने को कहा गया है कि आवेदन में त्रुटि होने पर आवेदक को नोटिस दें, सीधे म्यूटेशन को रद्द नहीं करें. बैठक में अपर समाहर्ता राम नारायण सिंह, उप समाहर्ता भूमि सुधार मुकेश कुमार सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है