रांची. गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह मोरहाबादी मैदान में होगा. इस दौरान शहर के चौक-चौराहों पर लगी महापुरुषों की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया जायेगा. इसे देखते हुए नगर निगम द्वारा शहर के सभी चौक-चौराहों की सफाई का आदेश दिया गया है. साथ ही गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह को देखते हुए मोरहाबादी मैदान में लगने वाले सभी ठेला, खोमचा को 24 जनवरी से ही बंद रखने का आदेश दिया गया है.
वाटर टैंकर व मोबाइल टॉयलेट लगाने का आदेश
मुख्य कार्यक्रम को देखते हुए मोरहाबादी मैदान में चार वाटर टैंकर व चार मोबाइल टॉयलेट, भगवान बिरसा के समाधि स्थल के पास एक वाटर टैंकर व बिरसा चौक पर वाटर टैंकर रखने का आदेश दिया गया है.
26 को बंद रहेंगी मांस-मछली की दुकानें
जारी आदेश में 26 जनवरी को शहर के सभी वधशाला, मांस व मछली की दुकानों को बंद रखने का आदेश दिया गया है. कहा गया है कि इस दिन मांस-मछली की बिक्री करने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई की जायेगी.
11 विभागों की दिखेगी झांकी
रांची. गणतंत्र दिवस समारोह में मोरहाबादी मैदान में 11 विभागों की झांकी का प्रदर्शन किया जायेगा. झारखंड सरकार की महत्वपूर्ण योजना और नीति के अलावा उत्कृष्ट कला, संस्कृति, परंपरा और धरोहर को प्रदर्शित करने वाली झांकियां आकर्षण का केंद्र होंगी. इसमें वन पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, गृह व कारा एवं आपदा विभाग, स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग, कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग, स्वास्थ्य विभाग, खादी ग्रामोद्योग बोर्ड, परिवहन विभाग और महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग की झांकी शामिल होंगी. उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने सोमवार को इसकी तैयारी को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की. इसके बाद नोडल पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये. बैठक में उप विकास आयुक्त दिनेश कुमार यादव, अपर समाहर्ता रामनारायण सिंह, जिला परिवहन पदाधिकारी अखिलेश कुमार, डीपीआरओ उर्वशी पांडेय, जिला शिक्षा अधीक्षक बादल राज, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सुरभि सिंह, जिला कृषि पदाधिकारी रामशंकर सिंह आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है