26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हथियार के बल पर व्यापारी को लूटा, स्कूटी-फोन-नकद ले फरार

दहशत. पुलिस व आरपीएफ की तैनाती के बीच संरक्षित क्षेत्र चित्तरंजन में मुजरिम बेखौफ

चित्तरंजन सिमजुड़ी बाजार में प्रतिष्ठित मिठाई दुकान के मालिक से हुई लूट, व्यवसायियों में समाया खौफ शहर में सारे अवैध निर्माण तोड़ने के बाद भी सहमे हैं लोग, पुलिस व आरपीएफ के लिए बड़ी चुनौती आसनसोल/रूपनारायणपुर. चित्तरंजन रेलनगरी में अपराधियों का आतंक बरकरार है. रविवार रात को दुकान बंद करके अपने घर जा रहे मिंटू स्वीट्स के मालिक जय घोष को अपराधियों ने नॉर्थ इलेक्ट्रिक ऑफिस के निकट हथियार के बल पर लूट लिया. उनका स्कूटी, फोन, नकदी 1150 रुपये, गाड़ी के डिक्की पर रखा सारा कागजता अपराधी लूटकर फरार हो गये, इस दौरान उनकी पिटाई भी की. सूचना मिलते ही चित्तरंजन थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और पूरे मामले की जांच की. इस घटना को लेकर व्यसायियों में आतंक का माहौल. चित्तरंजन जैसे संरक्षित क्षेत्र जहां पुलिस के साथ आरपीएफ की भी चौकी है और भारी संख्या में आरपीएफ जवान सुरक्षा में तैनात हैं, वहां अपराधियों के इस तांडव से सभी हैरान हैं. व्यवसायियों ने इसे लेकर काफी रोष जताया है. गौरतलब है कि चित्तरंजन रेल प्रबंधन ने अपने क्षेत्र में बने सारे अवैध निर्माणों को तोड़ दिया. प्रबंधन का कहना था कि यहां बने अवैध बस्ती व झुग्गी झोपड़ियों में आतंकी या अपराधी पनाह ले सकते हैं. जिसकी खुफिया जानकारी गृह मंत्रालय के रिपोर्ट में बताया गया था. जिसके आधार पर चित्तरंजन शहर को अतिक्रमण मुक्त कर दिया गया. इसके बाद भी शहर में अपराधियों का तांडव जारी है. चित्तरंजन रेल नगरी का चारों ओर से बाउंड्री से घेरा गया है. तीन मुख्य गेट के अलावा तीन पॉकेट गेट हैं. इन्ही रास्तों से शहर में आना जाना होता है. यहां खुलेआम शूटआउट की अनेकों घटनाएं हुई हैं. चित्तरंजन शहर के सिमजुड़ी बाजार में इलाके का प्रतिष्ठित मिठाई दुकान मंटू स्वीट्स है. रविवार रात को इसके मालिक प्रतिदिन की तरहः रात को साढ़े दस बजे दुकान बंद करके रूपनारायणपुर अपने घर जा रहे थे. नॉर्थ इलेक्ट्रिक ऑफिस से कुछ आगे बढ़ते ही तीन की संख्या में बदमाशों ने उन्हें लूट लिया. पुलिस को उन्होंने बताया की बाइक पर सवार तीन युवक उनके स्कूटी का रास्ता रोक लिया और पिस्तौल दिखाकर उनके साथ मारपीट किया तथा स्कूटी, पीछे पॉकेट में रखा हुआ नकद साढ़े ग्यारह सौ रुपये, मोबाइल फोन छीन कर फरार हो गये. हो हल्ला मचाने पर लोग जुटे और पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें