नगर निगम की 19 टीमें लगीं, पहले दिन 12 लोगों पर कार्रवाई
संवाददाता, पटना
शहर की सड़कों पर रात में निर्माण सामग्री जमा करने वालों पर नगर निगम ने अभियान चला कार्रवाई शुरू की है. सोमवार की रात में बोरिंग रोड चौराहा से इस अभियान की शुरुआत की गयी. वहीं, 19 टीमों ने विभिन्न वार्डों में अभियान शुरू किया. इस दौरान शहर के विभिन्न सड़कों पर निर्माण सामग्री (सीएनडी) वेस्ट रखने वाले 12 लोगों पर नगर निगम की ओर से कार्रवाई हुई. नगर आयुक्त की टीम ने बताया कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2025 में बेहतर स्थान प्राप्त करने एवं वायु गुणवत्ता को बरकरार रखने के लिए पटना नगर निगम द्वारा निरंतर सड़क की सफाई धुलाई एवं स्प्रिंकलर द्वारा छिड़काव किया जा रहा है. बावजूद इसके शहर के विभिन्न सड़कों पर लोग निर्माण सामग्री (सीएनडी) वेस्ट जमा कर देते हैं.
अभियान के दौरान संयुक्त नगर आयुक्त, सभी उप नगर आयुक्त, सभी अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी, स्वच्छता पदाधिकारी, सभी नगर प्रबंधक, सभी प्रभारी मुख्य सफाई निरीक्षक, सभी जगमग पटना के निरीक्षक, स्वीपिंग मशीन के सफाई कार्य की निगरानी में संलग्न कर्मचारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है