प्रतिनिधि, हुगली.
एनसीबी की एक टीम ने सोमवार को कानाइपुर बारूजीवी निवासी सुजीत दास के घर में खड़े एक चार पहिया वाहन से 100 किलो गांजा बरामद किया. इसके बाद टीम ने सुजीत दास, उसके बेटे शुभंकर दास समेत सात लोगों को अरेस्ट कर लिया. अन्य पांच में से दो आरोपी ओडिशा, एक झारखंड और दो पश्चिम मेदिनीपुर के रहने वाले हैं. गिरफ्तार आरोपियों को न्यूटाउन स्थित एनसीबी दफ्तर ले जाया गया, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है.
जानकारी के अनुसार, ओडिशा से एक हुंडई कार के जरिए गांजा की तस्करी की जा रही थी, जिसकी गुप्त सूचना एनसीबी को मिली थी. इसके बाद जांच अधिकारियों ने उक्त ठिकाने पर छापेमारी की. वहीं, एनसीबी की टीम ने डानकुनी स्थित सुजीत दास के एक होटल में भी छापेमारी की.
जांच अधिकारियों का मानना है कि इस मामले के पीछे अंतरराज्यीय गांजा तस्करी गिरोह सक्रिय है. कुछ महीने पहले डानकुनी स्थित एक गोदाम से 800 किलो गांजा बरामद किया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है