बाली ब्रिज के बजाय निवेदिता ब्रिज से होगा वाहनों का परिचालन डानकुनी से दक्षिणेश्वर होते हुए बीटी रोड तक चलेंगी अतिरिक्त बसें
कोलकाता. बाली घाट और बाली हॉल्ट स्टेशनों के बीच सीसीआर-15 पुल के गर्डर बदलने के लिए बुधवार, 23 जनवरी की मध्य रात्रि से सोमवार, 27 जनवरी की सुबह चार बजे तक सियालदह-डानकुनी खंड पर ट्रेन सेवाएं 100 घंटे के लिए रद्द रहेंगी. 23 से 27 जनवरी तक सियालदह मंडल में मेगा ब्लॉक रहेगा. इन पांच दिनों में कुल 82 मेल-एक्सप्रेस एवं 77 इएमयू लोकल ट्रेनों को रद्द किया गया है. कुल मेल / एक्सप्रेस ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन भी किया गया है. निर्माण कार्य के कारण बाली ब्रिज पर बड़े वाहनों का परिचालन बंद रहेगा. इस दौरान निवेदिता ब्रिज से वाहनों का परिचालन होगा.यात्रियों को राहत के लिए होंगे उपाय, बैठक में हुई चर्चा
एक साथ सियालदह मंडल में इतनी सारी ट्रेनें रद्द होने से डानकुनी से दक्षिणेश्वर होते हुए बीटी रोड तक यात्रियों को यात्रा में समस्या होने की आशंका है. समस्या के समाधान के लिए परिवहन भवन में विभाग के अधिकारियों के साथ रेलवे अधिकारियों की बैठक हुई. बैठक में निजी बस ऑपरेटरों और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारी भी शामिल हुए. बैठक में निर्णय लिया गया कि 23 जनवरी से 27 जनवरी के दौरान कोलकाता से डानकुनी जाने वाली सभी बसें एक्सप्रेस वे के माध्यम से निवेदिता ब्रिज से गुजरेंगी. इस दौरान निजी वाहनों पर टोल टैक्स नहीं लगेगा. निर्धारित अवधी में निवेदिता ब्रिज में दो पहिया वाहनों को प्रवेश वर्जित रहेगा. जबकि सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक दो पहिया वाहन पुराने वाली ब्रिज होकर चलेंगे. इस दौरान निजी बसें डानकुनी की ओर जाने के लिए निवेदिता ब्रिज टोल प्लाजा से रवाना होंगी. इस दौरान परिवहन विभाग द्वारा अतिरिक्त बसों का परिचालन दक्षिणेश्वर से धर्मतला के मध्य करेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है