कोलकाता. पश्चिम बंगाल से अन्य राज्यों में आलू भेजने के मामले में सीमावर्ती इलाकों में पुलिस पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए आलू कारोबारियों ने कलकत्ता हाइकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. आरोप है कि बिहार, ओडिशा और झारखंड के सीमावर्ती इलाकों में जुलाई से ही पुलिस द्वारा आलू कारोबारियों को प्रताड़ित किया जा रहा है. कारोबारियों का आरोप है कि आलू से भरे ट्रक दिन-ब-दिन खड़े रहने के कारण आलू बर्बाद हो रहे हैं. इसके बाद ही न्यायाधीश ने पूछा कि पुलिस किस कानून के तहत ऐसा कर रही है? और अगर घटना जुलाई में हुई तो मामला जनवरी में क्यों दर्ज किया जा रहा है? इस पर याचिकाकर्ता के वकील ने कहा कि हमने मुख्य सचिव सहित राज्य प्रशासन के कई अधिकारियों के समक्ष इसे लेकर शिकायत की है, लेकिन कोई समाधान नहीं मिला, इसलिए अब हमने उच्च न्यायालय का रुख किया है. राज्य के वकील ने कहा कि राज्य के सीमावर्ती जिलों में नियमों के अनुसार नाका चेकिंग की जा रही है. इसलिए वाहनों को रोका जा रहा है. इस पर न्यायाधीश ने आदेश दिया कि किन-किन थानों द्वारा ऐसा किया जा रहा है, इसलिए सबसे पहले इसकी सूची हमें दें. इसके बाद ही हम राज्य सरकार से मामले में रिपोर्ट तलब करेंगे. मामले की अगली सुनवाई 24 जनवरी को होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है