फैक्टरी के अधिकारियों पर लगा कारों की पार्किंग कर मैदान कब्जाने का आरोप बेलघरिया. उत्तर 24 परगना जिले के बेलघरिया थाना अंतर्गत कमरहाटी नगरपालिका के वार्ड 29 में तृणमूल पार्षद निर्मला राय खेल मैदान पर कब्जे के खिलाफ सड़क पर अपनी कार खड़ी कर सड़क अवरोध में शामिल हुईं. स्थानीय सूत्रों के अनुसार रेलवे वैगन बनाने वाली टेक्समैको फैक्टरी इसी वार्ड में स्थित है. फैक्टरी के बगल में एक खेल का मैदान है. स्थानीय बच्चे उस मैदान में काफी समय से खेलते आ रहे हैं. आरोप है कि कारखाने के अधिकारी वाहन पार्क कर खेल के मैदान पर कब्जा कर रहे हैं. अधिकारियों को बार-बार सूचित करने के बावजूद कोई समाधान नहीं निकला. सोमवार को पार्षद निर्मला राय ने स्थानीय निवासियों के साथ मिलकर मैदान के जीर्णोद्धार की मांग को लेकर सड़क जाम किया. इस विरोध प्रदर्शन के कारण घटनास्थल पर तनाव उत्पन्न हो गया. घटना की सूचना मिलने पर बेलघरिया थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. स्थानीय पार्षद ने पूरी घटना के लिए कारखाने के अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है