Jamshedpur News :
टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन चुनाव की वैधता को लेकर की गयी शिकायत की जांच पड़ताल श्रम विभाग ने शुरू कर दी है. इस संबंध में श्रम विभाग के जमशेदपुर 1 अंचल के श्रम अधीक्षक ने शिकायतकर्ता अभय कुमार सिंह को साक्ष्यों के साथ तलब किया है. श्रम अधीक्षक ने एक फरवरी को दिन के 12 बजे अपने कार्यालय कक्ष में बैठक बुलायी है. श्रम अधीक्षक ने कहा है कि टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन का वर्ष 2024-27 सत्र के लिए हुए चुनाव में यूनियन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों की सूची को फार्म बी रजिस्टर में दर्ज करने पर अभय सिंह ने आपत्ति जताते हुए विरोध किया है. इस मामले की जांच पड़ताल के लिए एक फरवरी को बैठक बुलायी गयी है. शिकायतकर्ता मामले से संबंधित कागजातों के साथ उपस्थित हों, ताकि वस्तुस्थिति स्पष्ट किया जा सके. उल्लेखनीय है कि यूनियन की नवनिर्वाचित कमेटी को कानूनी मान्यता या वैधता तब मिलती है, जब श्रम विभाग पदाधिकारियों की सूची को फार्म बी रजिस्टर में दर्ज कर लेता है. नवनिर्वाचित कमेटी के महामंत्री तथा अध्यक्ष ने इसके लिए श्रमायुक्त सह ट्रेड यूनियन रजिस्ट्रार को आवेदन दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है