17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीसरे चरण में चयनित प्राथमिक शिक्षकों की काउंसेलिंग आज से

शिक्षा विभाग ने तीसरे चरण में चयनित कुल 66345 हजार शिक्षकों की काउंसेलिंग कार्यक्रम में आंशिक बदलाव किया है.

– काउंसेलिंग शेड्यूल में बदलाव ,अब पांच फरवरी तक चलेगी संवाददाता,पटना शिक्षा विभाग ने तीसरे चरण में चयनित कुल 66345 हजार शिक्षकों की काउंसेलिंग कार्यक्रम में आंशिक बदलाव किया है. इससे पहले 21 से 30 जनवरी के बीच काउंसेलिंग होनी थी. अब ये काउंसेलिंग पांच फरवरी तक चलेगी. प्राथमिक शिक्षकों की काउंसेलिंग की प्रक्रिया 21 जनवरी मंगलवार से प्रारंभ हो जायेगी. इस संबंध में शिक्षा विभाग ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश जारी कर दिये हैं. आधिकारिक जानकारी के अनुसार तीसरे चरण में चयनित मूल कोटि के प्राथमिक शिक्षकों की काउंसेलिंग 21 से 25 जनवरी तक आयोजित की जायेगी. 27 से 29 जनवरी तक कक्षा छह से आठ तक के स्नातक कोटि के शिक्षकों की काउंसेलिंग होगी. 30 जनवरी से एक फरवरी तक कक्षा नौ और दस के माध्यमिक शिक्षकों की और चार और पांच फरवरी को कक्षा 11 और 12 के लिए चयनित उच्च माध्यमिक शिक्षकों की काउंसेलिंग करायी जायेगी. आधिकारिक जानकारी के अनुसार प्राथमिक कक्षा के 21,911, मध्य विद्यालय के 16,989, माध्यमिक विद्यालय के 15,250 और उच्च माध्यमिक विद्यालयों के लिए 12,195 शिक्षकों का चयन तीसरे चरण में किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें