धनबाद
. नगर निगम ने सोमवार को शहर में स्पेशल ड्राइव चलाया. इस दौरान कार्मल स्कूल से लेकर पॉलिटेक्निक गेट तक अतिक्रमण हटाया गया. दुर्गा मंडप के पास 30 से 40 फीट की चार स्थायी दुकानों को जेसीबी से तोड़ा गया. दुर्गा मंडप के सामने तीन गुमटी के प्लेटफॉर्म को भी जेसीबी से तोड़ा गया. अभियान का नेतृत्व सहायक नगर आयुक्त प्रसुन्न कौशिक व फूड इंस्पेक्टर कर रहे थे. फूड इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने बताया कि सड़क के किनारे अतिक्रमण करने से लगातार यहां जाम की समस्या बनी रहती थी. नगर आयुक्त के निर्देश पर आज अतिक्रमण हटाया गया. दो दिन पहले ही मुनादी करायी गयी थी. मंगलवार को हीरापुर हटिया रोड में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जायेगा.फुटपाथ दुकानदारों ने दिया धरना, निगम पर प्रताड़ित करने का आरोप
इधर नौ सूत्री मांगों को लेकर धनबाद शहर स्तरीय फुटपाथ दुकानदार विक्रेता संघ ने सोमवार को रणधीर वर्मा चौक पर धरना दिया. इसके बाद संघ का प्रतिनिधिमंडल नगर आयुक्त से मिलकर उन्हें नौ सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा. धरना की अध्यक्षता कर रहे संघ के अध्यक्ष भगवान दास शर्मा ने कहा कि फुटपाथ दुकानदारों के लिए सरकार ने 2014 में स्ट्रीट वेंडर एक्ट लागू किया है. लेकिन इसका लाभ फुटपाथ दुकानदारों को नहीं मिल रहा है. जिला प्रशासन एवं नगर निगम फुटपाथ विक्रेताओं पर अत्याचार कर रहा है. आये दिन अतिक्रमण के नाम पर उन्हें उजाड़ा जा रहा है और सामान जब्त किया जा रहा है. नगर निगम प्रशासन पथ विक्रेता कानून आजीविका का संरक्षण एवं पथ विक्रेता विनियम 2014 की अनदेखी कर रहा है. पथ विक्रेताओं को वेंडिंग जोन का लाभ नहीं मिल रहा है. वेंडिंग जोन तक जाने के लिए 30 फीट रास्ता की मांग की जा रही है, जो अब तक नहीं मिली है. टीवीसी कमेटी को अविलंब गठित किया जाये. निगम चालान काटने की जगह वेंडिंग शुल्क ले, अन्यथा संघ उचित जवाब देगा. संचालन राजेंद्र प्रसाद ने किया. धरना में सैकड़ों फुटपाथ दुकानदार शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है