बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय में पीजी सत्र 2024-26 में नामांकन के लिए अंतिम मेरिट लिस्ट सोमवार को जारी कर दी गयी है. इस मेरिट लिस्ट विवि पीजी विभाग के पांच और एसएसएलएनटी महिला कॉलेज के दो विषयों की जारी गयी है. इसमें उन छात्रों को जगह दी गयी है, जिनके नाम पहले से जारी चयन सूची या मेरिट सूची (फेज-1, फेज-2 और फेज-3) में शामिल थे, लेकिन किसी कारणवश वे दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया में शामिल नहीं हो सके थे. उनके लिए स्पेशल ड्राइव के तहत दाखिले का मौका दिया गया है. मेरिट लिस्ट उन्हीं विषयों में जारी किया गया है, जिनमें सीटें रिक्त थी.
इन विषयों के लिए लिस्ट जारी
विश्वविद्यालय पीजी विभाग : दर्शन शास्त्र, हिन्दी, गणित, भौतिकी और इतिहास.एसएसएलएनटी महिला कॉलेज : इतिहास और राजनीति शास्त्र
12 विषयों के लिए आवेदन नहीं :
विवि पीजी विभाग में 14 विषयों में सीटें रिक्त थी. इनमें पांच के लिए आवेदन मिले. जबकि नौ विषयों के लिए एक भी आवेदन नहीं आया है. वहीं एसएसएलएनटी महिला कॉलेज में एक विषय, आरएसपी कॉलेज झरिया और बीएस सिटी कॉलेज में एक विषय के लिए एक भी आवेदन नहीं आया है.90 प्रतिशत सीटों पर हो चुका है नामांकन
पीजी सत्र 2024-26 में अबतक कुल 3088 सीटों में से 2773 सीटों पर छात्रों ने नामांकन ले लिया है. विवि प्रशासन द्वारा विभागों की रिक्त सीटों पर नामांकन लेने के लिए छात्रों को अंतिम मौका दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है