शुभंकर, सुलतानगंज
तीसरा रेलवे फुट ओवर ब्रिज का निर्माण सुलतानगंज स्टेशन पर शुरू हो गया है. दो एफओबी पूर्व से है. तीसरे पुल के बनने से यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी. अमृत भारत योजना से तेजी से काम हो रहा है. छह माह में बन कर तैयार हो जायेगा. तीसरा रेल ऊपरी पुल पूर्व के दो एफओबी से अधिक चौड़ा होगा.– एफओबी निर्माण से यात्रियों मिलेगी सुविधारेल ऊपरी पुल 12 मीटर चौड़ा बन रहा है. कार्य कर रहे कर्मी के अनुसार रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक से पांच तक ऊपरी पुल का जुड़ाव होगा. यात्रियों को दूसरे व चौथे प्लेटफार्म जाने में सुविधा मिलेगी. दक्षिणी क्षेत्र के लोगों को भी आवाजाही में काफी सुविधा मिलने की उम्मीद है. श्रावणी मेला तक कई कार्य पूरे होने की संभावना है.पैनल बिल्डिंग के आगे फाउंडेशन वर्क शुरू
रेल ऊपरी पुल निर्माण कार्य का फाउंडेशन वर्क शुरू हो गया है. प्लेटफार्म संख्या एक के पैनल बिल्डिंग के आगे उत्खनन कार्य हो रहा है. आगे का कार्य तेजी से करने का निर्देश है. रेल ऊपरी पैदल पुल बनने के बाद प्लेटफार्म संख्या एक, दो व चार पर लिफ्ट की सुविधा रेल ऊपरी पुल पर दी जायेगी. तीन लिफ्ट लगेगी. सुलतानगंज स्टेशन पर कुल पांच लिफ्ट यात्री की सुविधा के लिए रहेगी.पटरी पार करने के झंझट से मिलेगी मुक्तिसुलतानगंज स्टेशन पर प्लेटफार्म संख्या दो व चार पर जाने के लिए लोग पटरी पार कर प्लेटफार्म का उपयोग करते थे. अब यात्रियों को दूसरे प्लेटफार्म पर जाने में दिक्कत नही होगी. रेल पटरी पार कर प्लेटफार्म पर जाने से मुक्ति मिलेगी. दुर्घटना की आशंका नहीं रहेगी.
रेल पटरी बिछाने के कार्य का निकला टेंडर
सुलतानगंज सुलतानगंज स्टेशन पर पटरी बिछाने के कार्य को लेकर टेंडर निकाला गया है. टेंडर की अंतिम तिथि 29 जनवरी है. संभावना व्यक्त की गयी है कि चार नंबर प्लेटफार्म पर लॉग हॉल रेल पटरी लूप लाइन बनेगी, जिससे मालगाड़ी सहित अन्य ट्रेनों को अप से गुजारा जा सके. लगभग 2.89 करोड़ की लागत से कार्य नौ माह में पूरा करना है. स्टेशन से पूरब सुलतानगंज-शाहकुंड रोड पर आरओबी बनेगा, जिसकी तैयारी की जा रही है. अकबरनगर, बरियारपुर और सुलतानगंज में लॉग हॉल लूप लाइन बनायी जायेगी. सुलतानगंज स्टेशन पर तीन हाईमास्ट लाइट लग रही है. अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत अराइवल ब्लॉक में काम अंतिम चरण में है. फसाद लाइट का काम तेजी से चल रहा है. अंडरपास सुलतानगंज में मसदी के 11 ए गेट पर निर्माण हो रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है