लंबे समय से फरार अपराधी वासेपुर निवासी मुमताज अंसारी को सोमवार को गोमो आरपीएफ ने गिरफ्तार किया है. ट्रेनों में डकैती, लूट, चेन स्नैचिंग समेत अन्य घटनाओं में मुमताज लंबे समय से वांछित था. जानकारी के अनुसार मुमताज सोमवार को ट्रेन से दिल्ली भागने के फिराक में था. आरपीएफ को इसकी गुप्त सूचना मिली. इसके बाद जाल बिछाकर आरपीएफ ने उसे ट्रेन पकड़ने से ठीक पहले धर दबोचा. अपराधी की पहचान की पुष्टि करने के बाद उसे जीआरपी के हवाले कर दिया गया है. गोमो जीआरपी उससे पूछताछ कर रही है.
कई मामलों में जेल जा चुका है मुमताज :
बता दें कि मुमताज अंसारी गिरिडीह के सरिया बाजार में हुए डकैती कांड समेत अन्य मामलों में जेल जा चुका है. कुछ माह पूर्व वह बेल पर बाहर आया था. हाल के दिनों में ट्रेन में लूट, चोरी की बढ़ी घटनाओं में उसके शामिल होने की संभावना जतायी जा रही थी. कई माह से पुलिस समेत आरपीएफ व जीआरपी उसकी तलाश में जुटी हुई थी. आरपीएफ के सूत्रों के अनुसार मफलर से मुंह ढक कर मुमताज भागने के फिराक में था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है