चौथम. प्रखंड मुख्यालय स्थित आइटी भवन में सोमवार को पंचायत समिति की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता प्रमुख शोभा देवी ने की. बैठक में पंचायत समिति फंड से लगभग डेढ़ करोड़ की योजनाएं पारित किया गया. बैठक में पूर्व के योजनाओं की समीक्षा की गयी. साथ ही 15वीं वित्त आयोग, राज्य षष्टम वित्त आयोग, राशन कार्ड, आवास योजना आदि विषयों की चर्चा की. मौके पर प्रमुख ने कहा कि प्रखंड के सभी पंचायतों में विकास का कार्य जोरों पर चल रहा है. कई योजनाएं पूर्ण हो चुकी है. जबकि दर्जनों योजनाओं पर काम चल रहा है. साथ ही डेढ़ करोड़ की योजनाओं का चयन किया गया है, जिसमें आगामी वित्तीय वर्ष में कार्य किया जायेगा. बैठक में उप प्रमुख पूजा कुमारी ने भी कई सवाल उठाये. कहा कि राशन कार्ड प्रखंड स्थित आरटीपीएस कार्यालय में ऑफलाइन से लिया जाय. इसके अलावा पुनर्वास का मुद्दा भी उनके द्वारा उठाया गया. मध्य बौरने पंचायत के मुखिया शशि भूषण कुमार ने भी कई सामाजिक मुद्दा उठाया. उन्होंने डीलरो की मनमानी से लेकर सेविका बहाली में फिर से मैपिंग करने का अनुरोध किया. बैठक में मुखिया प्रिंस कुमार, रीना देवी, प्रीति कुमारी, मो आजम उद्दीन, सोनी देवी आदि ने भी विकास के मुद्दे को उठाया. मौके पर बीडीओ मो मिन्हाज अहमद, सीओ रविराज, पंचायती राज पदाधिकारी प्रमथ मयंक, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सुमन चंद्रा, एमओ रश्मि कुमारी, जीविका बीपीएम राजेश कुमार, ब्लॉक हेल्थ मैनेजर अमर कुमार, बीसीओ प्रवीण कुमार, मुखिया पुनिता देवी, विश्वनाथ रजक, भुजंगी यादव, पंचायत समिति सदस्य गोविन्द कुमार, रामप्रीत कुमार, मुरारी सिंह, गुड़िया देवी, निक्कू कुमारी, रंजू देवी,मंजू देवी, सोनी कुमारी, निभा देवी, अनिल सिंह, मोहन कुमार, द्रोपदी देवी, पिंकी देवी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है