बाराहाट. दवा व्यवसायी के अपहरण मामले में बाराहाट पुलिस ने सोमवार को वाहन मालिक को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी हो कि बिते 31 अगस्त को बाराहाट बाजार के दवा व्यवसायी अजय कुमार साह का फिरौती के लिए अपहरण कर लिया गया था. जिसमें बाराहाट पुलिस ने 31 अगस्त को पुंनसिया चौक से 25 लाख रुपया एवं दो आरोपी छोटू कुमार एवं सूरज झा को गिरफ्तार करते हुए दवा व्यवसायी को अपराधियों के चंगुल से बरामद किया था. इसी कड़ी में सोमवार को गुप्त सूचना के आधार पर इस कांड के मुख्य आरोपी स्कॉर्पियो मालिक मो. अल्तमस अली पिता मो. सलीम अली ग्राम बढ़ी ढाका बांका को गिरफ्तार किया गया. थानाध्यक्ष दीपक पासवान ने बताया अपहरण कांड में पांचवें अभियुक्त वाहन मालिक को गिरफ्तार किया गया है. इसमें शेष बचे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस क्षेत्र में लगातार छापेमारी अभियान चला रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है