26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

योगीपुर में पुलिस चौकी का हुआ शुभारंभ

बढ़ते आपराधिक घटनाओं से घबराए व्यवसाइयों की गुहार पर नालंदा एसपी ने उनकी सुरक्षा प्रदान करने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था का इंतजाम करने के आश्वासन दिया था.

हिलसा . बढ़ते आपराधिक घटनाओं से घबराए व्यवसाइयों की गुहार पर नालंदा एसपी ने उनकी सुरक्षा प्रदान करने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था का इंतजाम करने के आश्वासन दिया था. जिसके बाद योगीपुर बाजार अवस्थित सामुदायिक भवन में पुलिस चौकी का शुभारंभ किया गया. सोमवार को अनुमंडल पदाधिकारी प्रवीण कुमार व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुमित कुमार ने पुलिस चौकी का निरीक्षण कर चौकी प्रभारी को कई प्रकार के आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है. अनुमंडल पदाधिकारी ने प्रवीण कुमार ने कहा कि योगीपुर बाजार दो थानों के बीच मे पड़ता है किसी आपराधिक घटनाओं पर पुलिस को पहुचने में थोड़ा वक्त लग जाता है इस बजह से यहां के लोगों में दहशतगर्दी का माहौल देखा जा रहा था. यहां के लोग खासकर व्यवसाइयों के द्वारा लगातार सुरक्षा की मांग कर रहे थे. विधि व्यवस्था पर नियंत्रण लगाने एव इलाके में शांति कायम करने के उद्देश्य से पुलिस चौकी का शुभारम्भ किया गया है. पुलिस चौकी होने से आपराधिक घटनाए एक हद तक न सिर्फ कम होगा बल्कि व्यवसायी व आम आवाम भी सुरक्षित महसूस कर पाएंगे. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुमित कुमार ने कहा कि अपराध और अपराधी पर लगाम लगाने के लिए योगीपुर में पुलिस चौकी का शुभारम्भ किया गया है. चौकी प्रभारी पुलिस अवर निरीक्षक राहुल कुमार को बनाया गया है. योगीपुर चौकी की अंतर्गत ब्रह्मस्थान, मलावा, नवगढ़, बढ़नपूरा, गुलाब चक, होरिल विगहा, यारपुर सहित अन्य 25 गांवों को शामिल किया गया है. जहां के लोगों को आसानी से पुलिस चौकी में अपनी शिकायते लेकर आ सकते है. इस दौरान चौकी पर नियुक्त पदाधिकारी एवं पुलिस कर्मियों को बाजार के साथ इलाके के लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. कहां की फरियादियों के साथ उनका सहयोगात्मक व्यवहार होना चाहिए. चौकी पर आने वाली शिकायतों को गंभीरता से सुने. इस मौके थाना अध्यक्ष अभिजीत कुमार, पंचायती राज पदाधिकारी स्वाति कुमारी समाजसेवी संजय भदानी, पिंटू कुमार साहित्य अन्य पुलिसकर्मी व स्थानीय लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें