26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Buxar News: डुमरांव में बन रहे मेडिकल कॉलेज में 500 बेडों की होगी सुविधा : मंत्री

Buxar News: पटना स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि बक्सर जिले के डुमरांव में राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल बक्सर का निर्माण कराया जा रहा है

पटना

. पटना स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि बक्सर जिले के डुमरांव में राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल बक्सर का निर्माण कराया जा रहा है. कुल 25 एकड़ कैम्पस में 515 करोड़ रुपये की लागत से इसका निर्माण कार्य हो रहा है. यहां हॉस्पिटल, ओपीडी, एकेडमिक और रेजिडेंशियल ब्लॉक आदि का निर्माण कराया जा रहा है. भवन निर्माण का कार्य 2026 तक पूर्ण कर लिया जायेगा. उन्होंने कहा कि यहां हर वर्ष 100 छात्रों का नामांकन होगा.

रहेंगी कई सुविधाएं :

250 कैपेसिटी का ब्वॉयज, 250 का गर्ल्स हॉस्टल, 54 का इंटर्न हॉस्टल, 62 का रेजिडेंट हॉस्टल और 49 कैपेसिटी के नर्स हॉस्टल बनाये जा रहे हैं. अस्पताल में नाइट शेल्टर व धर्मशाला भीइस परिसर में रेजिडेंशियल ब्लॉक के तहत प्रिंसिपल, एमएस, प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर रेजिडेंसी, नॉन टीचिंग स्टाफ क्वार्टर, नाइट शेल्टर और धर्मशाला भी बनायी जा रही है. कॉलेज और अस्पताल परिसर में आधुनिक मेडिकल उपकरण, इलेक्ट्रिक सब स्टेशन, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, सौर प्रणाली, सीसीटीवी आदि सुविधाएं रहेंगी.

राज्य में हुई कई मेडिकल कॉलेजों की स्थापना :

स्वास्थ्य मंत्री श्री पांडेय ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य में कई नये मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों की स्थापना की गयी है. इससे न केवल छात्रों को चिकित्सा शिक्षा के लिए बेहतर अवसर मिल रहे हैं, बल्कि राज्य के लोगों को गुणवत्तापूर्ण और आधुनिक चिकित्सा सेवाएं भी उपलब्ध हो रही हैं. राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल, बक्सर का निर्माण बिहार के स्वास्थ्य क्षेत्र को नया आयाम प्रदान करेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें