24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाड़ा पर जाने से इनकार करने पर टोटो चालक की हत्या

नालंदा थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव के समीप सोमवार की संध्या छह बजे के आसपास अपराधियों ने भाड़ा पर जाने से इनकार करने पर टोटो चालक की सीने में गोली मारकर हत्या कर दी.

बिहारशरीफ. नालंदा थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव के समीप सोमवार की संध्या छह बजे के आसपास अपराधियों ने भाड़ा पर जाने से इनकार करने पर टोटो चालक की सीने में गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान जिले के सिलाव थाना क्षेत्र के पकड़ीसराय गांव निवासी राजू कुमार के रूप में की गयी है. इस घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि राजू कुमार बेन के माड़ी गांव से ई. रिक्शा में सीमेंट लोड कर सिलाव लौट रहा था. लेकिन इसी दौरान रास्ते में गोविंदपुर गांव के पास एक बदमाश ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी. इधर, राजगीर डीएसपी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि टोटो चालक प्रत्येक दिन की तरह गोविंदपुर से टोटो लेकर जा रहे थे. इसी दौरान गोविंदपुर पुल के समीप नशे में धुत्त अनिल कुमार ने ममूराबाद चलने को कहा जिस पर उसने जाने से इनकार कर दिया. इसी गुस्से में उसने चालक की सीने में गोली मार दी. जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. गोली की आवाज सुनकर ग्रामीण वहां पहुंचे तब तक आरोपी वहां से फरार हो गया था. ग्रामीणों की मदद से इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां चिकित्सक उनकी गंभीर हालत को देखते हुए हालत को देखते हुए बिहार शरीफ सदर अस्पताल रेफर कर दिया.यहां लाने पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. आरोपी का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास है गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों के हवाले कर दिया गया है. घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें