26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीएनएम नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं ने किया कलेक्ट्रेट का घेराव

शहर के गिरिहिंडा में संचालित जीएनएम नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं ने कलेक्ट्रेट का घेराव किया.

शेखपुरा. शहर के गिरिहिंडा में संचालित जीएनएम नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं ने कलेक्ट्रेट का घेराव किया. इसके साथ जीएनएम कॉलेज में व्याप्त कुव्यवस्था और अवैध राशि वसूली किये जाने की समस्या के संबंध में डीएम को अवगत कराते हुए न्याय की गुहार लगाया. कलेक्ट्रेट पहुंची छात्राओं ने प्राचार्य पर अनियमितता बरते जाने और मनमानी किये जाने का आरोप लगाते हुए डीएम से स्वयं इस मामले की जांच करने की गुजारिश की. इस संबंध में कलेक्ट्रेट पहुंची छात्राओँ ने कहा कि यहां नियमित पढ़ाई नहीं होती है. छात्राओं के द्वारा क्लास लिये जाने और पढ़ाई नहीं होने की शिकायत पर प्राचार्य द्वारा टॉर्चर किया जाता है और परीक्षा में अंक काट लेने की धमकी दी जाती है. छात्राओं ने एक सुर से प्राचार्य को हटाए जाने की मांग की. छात्राओं ने कहा कि हाल यह है कि वह तीसरे बर्ष में प्रवेश कर गई हैं. लेकिन सेकेंड इयर की कक्षाएं पूरी नहीं हो सकी हैं. वहीं, कॉलेज की एक्सटर्नल और इन्टरनल परीक्षा में पास करने के नाम पर नाजायज राशि मांगी जाती है. इन सभी मांगों को लेकर शिकायत किये जाने पर डीएम के द्वारा कॉलेज में जाच टीम भेजी गई थी. एडीएम जांच के लिये गए थे. इसके बाद प्रताड़ना का दौर और तेज हो गया है. लाइबेरी का गेट बंद कर दिया गया. इस संबंध में छात्राओं के कहा कि इससे परेशान होकर सभी छात्राएं डीएम से मिलने आई हैं. सैकड़ों की तादाद में कलेक्ट्रेट पहुंची जीएनएम की छात्राओँ ने व्यवस्था में सुधार किये जाने की मांग की.

पहले भी विवादों को लेकर चर्चा में रहा है जीएनएम कॉलेज

शेखपुरा का जीएनएम कॉलेज पूर्व में भी विवादों में रहा है. बर्ष 2021 में यहां फर्जी तरीके से चार छात्राओं के नामांकन किये का मामला सामने आया था. उस समय तत्कालीन डीएम के द्वारा मामले की जांच कराई गई थी और मामला सत्य पाया गया था. इसमें जांच कमिटी के द्वारा तत्कालीन लिपिक और प्राचार्य पर कारवाई की सिफारिश की गई थी. परंतु यह मामला ठंडे बसते में चला गया. वहीं ,इस बार कॉलेज की प्राचार्य प्रियंका चौधरी और क्लर्क सूरज कुमार पर छात्राओं से नजराना वसूली का वीडियो वायरल होने की घटना पर डीएम ने संज्ञान लेते हुए एडीएम सियाराम सिंह की अध्यक्षता में जांच कमिटी का गठन किया था. इसी सिलसिले में एडीएम ने नर्सिंग कॉलेज पहुंचकर छात्राओं के आरोपों के संबंध में जांच पड़ताल की थी. इसी के बाद प्राचार्य द्वारा प्रताड़ना का दौर और तेज किये जाने का आरोप छात्राओं के द्वारा प्राचार्य पर लगाया गया है. इधर, प्राचार्य और किरानी ने छात्राओं के नाजायज राशि वसूलने के आरोपों से इनकार करते हुए इसे बदनाम करने की साजिश बताया है.

जांच टीम कर रही पड़ताल

छात्राओं से अवैध राशि वसुली का वीडियो वायरल होने की शिकायत पर डीएम आरिफ अहसन इसकी जांच के लिये जांच टीम गठित कर चुके हैं. इस सिलसिले में एडीएम सियाराम सिंह जांच के लिये जीएनएम कॉलेज गए थे. जांच टीम के कॉलेज पहुंचने पर प्राचार्य नाराज हो छात्राओं पर भड़क उठी और लाइब्रेरी हॉल में ताला जड़वा दिया. जिससे आक्रोशित होकर छात्राएं सोमवार की बड़ी तादाद में कलेक्ट्रेट पहुंचकर डीएम से न्याय की गुहार लगाई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें