खगड़िया. परिवहन नियमों के शत-प्रतिशत अनुपालन को लेकर परिवहन विभाग के पदाधिकारी सड़क अभियान चला रहे हैं. इस अभियान के दौरान वाहन चालकों को परिवहन नियमों की जानकारी के साथ सख्ती से परिवहन नियमों का अनुपालन कराया जायेगा. बता दें कि 31 जनवरी तक जिले में सड़क सुरक्षा से जुड़े एक दर्जन से अधिक कार्यक्रम चलाये जायेंगे. सोमवार को परिवहन विभाग के पदाधिकारी द्वारा जिले भर में रोको-टोको अभियान चलाया गया. इस दौरान बिना हेलमेट बाइक चला रहे बाइकर्स को गुलाब व चॉकलेट देकर उन्हें गलती का एहसास कराया गया. साथ ही उन्हें सड़कों पर परिवहन नियमों के अनुपालन को लेकर सख्त निर्देश भी दिये गए. ऐसे चालकों को साफ तौर यह भी बताया गया कि दोबारा उनके द्वारा यह गलती दोहरायी गयी, तो आगे उन्हें फूल नहीं बल्कि फाइन किये जायेंगे. डीटीओ विकास कुमार ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों को जागरूक कर सड़क दुर्घटना रोकना है.
हेलमेट की क्वालिटी की भी होगी जांच
शहर की दुकानों में हेलमेट बेचने वाले दुकानदारों की भी जांच होगी. ताकि यह पता चले कि उनके द्वारा बेची जा रही हेलमेट चालकों को सुरक्षा प्रदान करने में सक्षम है अथवा नहीं. डीटीओ विकास कुमार ने कहा कि नॉन स्टैंडर्ड मानक वाले हेलमेटों की बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए हेलमेट विक्रय केंद्र की जांच की जाएगी. इस दौरान स्टैंडर्ड हेलमेट विक्रेताओं को प्रोत्साहित किया जायेगा. वहीं नॉन स्टैंडर्ड हेलमेट विक्रेताओं पर नियमानुसार कार्रवाई/दंडित किया जायेगा. डीटीओ ने बताया कि स्कूलों में चलने वाले वाहनों की भी जांच होगी.31 जनवरी तक चलाया जायेगा जागरूकता कार्यक्रम
21 जनवरी को जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जायेगा. ये जागरूकता रथ सभी प्रखंडों में घूम-घूम कर लोगों को यातायात नियमों/ सुरक्षित यात्रा के लिए जागरूक करेगी. साथ ही परिवहन विभाग के पदाधिकारी वाहनों के रिफ्लेक्टिव टेप की जांच करेंगे. डीटीओ ने बताया कि ट्रक एवं ट्रैक्टरों पर लगे रिफ्लेक्टिव टेप की औचक जांच एवं अधिष्ठापन पर अधिक जोर दिया जायेगा. वहीं 22 जनवरी मोडिफायड साइलेंसर की विशेष जांच होगी. वहीं 23 जनवरी को नॉन स्टैंडर्ड मानक वाल हैलमेटों की बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए हेलमेट विक्रय केंद्र की जांच, गलत दिशा में वाहन चालान, हेलमेट, सीट बेल्ट, एसएलडी एवं नबालिकों द्वारा वाहन चालन संबंधी यातायात उल्लंघनों की जांच व कार्रवाई की जायेगी.. 24 जनवरी को विद्यालयों/ महाविद्यालयों में सड़क सुरक्षा संबंधित पेंटिंग/ स्लोगन व क्विज का आयोजन होगा. इसी तरह 25 जनवरी को वाहन विमा, खतरनाक ड्राइविंग व ऑटो/ बसों में यात्रियों की बैठाने की क्षमता से अधिक यात्री की जांच बाद जुर्माना लगाया जायेगा. 26 जनवरी को वाहनों का प्रदूषण एवं फिटनेस जांच, 27 जनवरी को यातायात नियमों के अनुपालन को लेकर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया जायेगा. 28 जनवरी को स्कूल वाहनों की व्यापक जांच, 29 जनवरी को ड्राइवर का स्वास्थ्य जांच शिविर, आंख जांच के लिए शिविर का आयोजन, बस स्टैंडों में ड्राइवरों को यातायात के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम, 30 जनवरी को साइकिल विक्रय केंद्र की जांच तथा सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम के अंतिम दिन यानी 31 जनवरी को रक्तदान कैंप का आयोजन किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है