समस्तीपुर : शिवहर की सांसद लवली आनंद ने मंडल संसदीय समिति बैठक में रेलवे स्टेशनों की मूलभूत समस्या को उठाया. सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन के नव निर्माण के कारण रेलवे कैंटीन टूट गया है. इसके लिए शीघ्र अस्थायी जगह उपलब्ध कराने की मांग रखी. सीतामढी-रक्सौल रेलखंड के रामनगर हॉल्ट से पूरब घनी आबादी वाले समनपुर ग्राम में अंडर पास का मुद्दा उठाया. घोड़ासहन स्टेशन प्लेटफार्म संख्या 2 पर यात्री शेड, पंखा, बैठने व पेयजल व्यवस्था और समर्सेबल की व्यवस्था, एयर कंडीशन यात्री विश्रामालय, स्टेशन के दोनों तरफ जर्जर पथ का जीर्णोद्वार, गुड्स रैक प्वाइंट की व्यवस्था, बस स्टैंड के पास ढाला पर ओवर ब्रिज का निर्माण, गुलमिया वाला से माल गोदाम तक पहुंच पथ का निर्माण की मांग रखी. घोड़ासहन रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों का ठहराव करने की मांग रखी. इसमें 05578-05577 सहरसा-आनंद विहार एक्सप्रेस, 14007-14008 रक्सौल-आनंद विहार एक्सप्रेस, 12545-12546 रक्सौल लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस, 15655-15656 कामाख्या-वैष्णोदेवी एक्सप्रेस, 05557-05558 रक्सौल-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस, 22552-22553 अंत्योदय एक्सप्रेस शामिल हैं.
रीगा रेलवे स्टेशन
रीगा रेलवे स्टेशन पर आरक्षण काउंटर चालू कराना, रीगा स्टेशन पर ट्रेन संख्या75216 का ठहराव, 15515-15516 इंटरसिटी एक्सप्रेस का ठहराव, चीनी मिल चालू होने के बाद हैवी ट्रैफिक और जाम के मद्देनजर रीगा मेजर गंज पथ में गुमटी पर ओवर ब्रिज निर्माण शामिल हैं. इसी तरह बैरगनिया स्टेशन को अमृत भारत योजना से जोड़ने पर जोर दिया. 22552-22551- जालंधर अंत्योदय एक्सप्रेस, 15656-15655 कामाख्या एक्सप्रेस, 15501-15502 रक्सौल-जोगबनी एक्सप्रेस, 14017-14018 आनंदविहार-रक्सौल एक्सप्रेस, 07051-07052 सिकंदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस का मुद्दा भी उठाया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है