सिमडेगा. कुरडेग प्रखंड के छाताकाहू में पुरोहित फादर प्रवीण विकास खलखो द्वारा प्रथम धन्यवादी ख्रीस्तयान चढ़ाया गया. मौके पर फादर प्रवीण ने प्रथम मिस्सा बलिदान चढ़ाया. साथ ही ईश्वर के प्रति धन्यवाद प्रकट किया. विधायक भूषण बाड़ा भी अपनी धर्मपत्नी जिप सदस्य जोसिमा खाखा के साथ उपस्थित होकर पुरोहिताई जीवन में कदम रखने के लिए फादर प्रवीण को बधाई दी. विधायक ने कहा कि आज के समय में पुरोहिताई जीवन जीना चुनौतियों से भरा है. इसके बावजूद फादर प्रवीण ने अपना पूरा जीवन मानव सेवा व प्रभु की सेवा में समर्पित कर दिया. उन्होंने कहा कि नव अभिषिक्त पुरोहित प्रभु की इच्छा और उनकी योजना से ही पुरोहित बन पाये हैं. उन्होंने कहा कि पुरोहित का जीवन मानव सेवा के लिए समर्पित रहता है. मौके पर जिप सदस्य सामरोम पॉल तोपनो, कुरडेग प्रखंड अध्यक्ष तुलसी प्रांगत खलखो, 20 सूत्री अध्यक्ष वाल्टर टोप्पो, सेत कुमार एक्का, पाकरटांड़ प्रखंड अध्यक्ष अजीत लकड़ा, संजय तिर्की, नीला नाग, शोभेन तिग्गा, पीटर खलखो, एंड्रियास लकड़ा, अंजली रानी, विजय खेस, सुमन मिंज, एफेन तिर्की, आशित लकड़ा, अतुल तिर्की, जूलियन खलखो, संतोष तिग्गा, मिखाएल मिंज, किरण कुजूर, नीलम प्रतिमा कुजूर, मुखिया उर्मिला कुजूर आदि मौजूद थे.
मानव सेवा के लिए समर्पित रहते हैं पुरोहित : जिप सदस्य
जिप सदस्य जोसिमा खाखा ने कहा कि पुरोहित का जीवन मानव सेवा के लिए समर्पित रहता है. एक पुरोहित न सिर्फ प्रभु यीशु के संदेशों को जन-जन तक पहुंचाने का काम करते हैं, बल्कि पूरे मानव जाति को शिक्षित करने में जुटे हैं. जोसिमा ने कहा कि फादर प्रवीण मानव कल्याण व सेवा कार्य के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है