गोरौल. गोरौल थाना क्षेत्र के वभनटोली गांव से रविवार की शाम अपहृत चार वर्षीय बच्चे को पुलिस ने घटना के 14 घंटे के अंदर सकुशल बरामद कर लिया है. पुलिस ने बरामद बच्चे को परिजनों को सौंप दिया है. जानकारी के अनुसार बीते रविवार की शाम बाइक सवार बदमाश वभनटोली गांव निवासी अरविंद राय के चार वर्षीय पुत्र शिवा यादव उर्फ श्रीयांश को दरवाजे से उठा कर भाग निकले थे. अपहृत शिवा की मां सुनीता देवी ने घटना के तुरंत बाद गोरौल थाना पहुंच कर पुलिस को इसकी जानकारी दी थी. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि रविवार की शाम अपनी दो बच्ची एवं पुत्र को अपने दरवाजे पर खेलता हुआ छोड़ कर बगल में चली गयी. इसी बीच उसकी बेटी ने फोन पर सूचना दी कि एक व्यक्ति शिवा को बाइक से लेकर भाग निकला है. घर पहुंची तो बेटी ने बताया कि बाइक से आया व्यक्ति शिवा को बाइक पर बैठा कर चला गया. साथ ही अपने चाचा को बताने को कहा. इसकी सूचना पर पुलिस अलर्ट हो गयी. महुआ एसडीपीओ सुमन सुरभ के नेतृत्व में पुलिस निरीक्षक सत्येंद्र कुमार, थानाध्यक्ष रौशन कुमार एवं अपर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने बदमाश की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी. पुलिस की दबिश से घबराकर अपहर्ता बच्चे को कटहरा व हरलोचनपुर थाना की सीमा पर महजीदिया गांव के बगीचे के समीप छोड़ कर भाग निकला. एसडीपीओ ने बताया कि बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया गया है. बच्चा बगीचे में अकेले रो रहा था. अपहृत बच्चे की बहन के बयान व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है. जल्द ही बदमाश को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है