जमशेदपुर. जमशेदपुर फुटबॉल क्लब और हैदराबाद एफसी के बीच 23 जनवरी को इंडियन सुपर लीग का मैच जीएमसी बालयोगी एथलेटिक स्टेडियम हैदराबाद में खेला जायेगा. इस मुकाबले के लिए जमशेदपुर की टीम मंगलवार 21 जनवरी को हैदराबाद के लिए रवाना होगी. अंक तालिका में दूसरे स्थान पर मौजूद जेएफसी की हैदराबाद के खिलाफ जीत दर्ज करके प्लेऑफ के लिए अपनी स्थिति को और मजबूत करना चाहेगी. सोमवार को जेएफसी की टीम ने फ्लैट लेट, कदमा में कोच खालिद जमील की देखरेख में जमकर अभ्यास किया. जेएफसी की टीम ने 17 जनवरी को अपने घरेलू मुकाबले में टेबल टॉपर मोहन बागान सुपर जायंट्स को बाराबरी पर रोका था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है