संग्रामपुर. संग्रामपुर प्रखंड प्रमुख इंदु देवी को रविवार की रात उसके पति श्यामसुंदर रविदास ने आपसी विवाद में गोली मारकर जख्मी कर दिया. गंभीर स्थिति में उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संग्रामपुर में भर्ती कराया गया. जहां से उसे भागलपुर जेएलएनएमसीएच रेफर कर दिया गया. गोली उसके कमर लगी है. पुलिस पति को हिरासत में लेकर घर में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है. बताया जाता है कि रविवार की रात लगभग 10 प्रखंड प्रमुख के घर से गोली चलने की आवाज आयी. कुछ ही सेकेंड बाद बच्चों के रोने की आवाज घर से निकलने लगी. इससे आस-पड़ोस के लोग पहुंचे तो देखा प्रमुख घर के आंगन में खून से लथ-पथ पड़ी हुई है. घटना की सूचना पर प्रमुख के पिता पहुंचे और प्रमुख को गंभीर स्थिति में ग्रामीणों की मदद से इलाज के लिए सीएचसी संग्रामपुर लाया. बताया जाता है कि गोली प्रमुख के कमर में लगी है. जो पेट में जाकर फंस गयी है. खड़गपुर एसडीपीओ चंदन कुमार ने बताया कि रविवार की रात प्रखंड प्रमुख इंदु देवी एवं उसके पति श्यामसुंदर रविदास के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. जिसमें आक्रोशित पति ने घर से पिस्तौल निकाल कर प्रमुख पत्नी पर फायर कर दिया. जिसमें वह बुरी तरह जख्मी हो गयी. भागलपुर में उसका इलाज चल रहा है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए प्रमुख पति को हिरासत में लेकर थाना लाया है. जबकि फर्द बयान लेने के लिए यहां से टेटियाबंबर थाना पुलिस टीम भागलपुर गयी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है