रफीगंज़
रफीगंज के धरहारा गांव में करेंट की चपेट में आने से एक 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक की पहचान धरहारा गांव निवासी चौठी यादव के पुत्र कपिल यादव के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, कपिल सोमवार की अहले सुबह गांव के पूरब दिशा की ओर शौच करने के लिए गया हुआ था. काफी समय तक घर नहीं लौटा, तो परिजनों को चिंता सताने लगी. परिवार के कुछ सदस्य उसकी खोजबीन के लिए निकल गये. इसी दौरान अचेत अवस्था में पड़े कपिल पर नजर पड़ी. तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. कुछ ग्रामीणों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. सूचना मिलते ही एसआइ रविकांत सिंह यादव दलबल के साथ पहुंचे और परिजनों से जरूरी पूछताछ के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी. मृतक के भाई सूर्य मोहन कुमार ने बताया कि गांव से कुछ दूरी पर तार था. जाने के क्रम में उनकी नजर तार पर नहीं गयी और किसी तरह उसकी चपेट में आने से उनकी मौत हो गयी. पूर्व मुखिया संदीप सिंह समदर्शी, राजीव रंजन शर्मा सहित अगल-बगल गांव के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और बिलखते परिजनों को ढांढ़स बंधाया. इधर, घटना के बाद पत्नी माधवी देवी सहित अन्य परिजनों के चीत्कार से गांव का कोना-कोना दहल उठा. मृतक के भाई सूर्य मोहन कुमार ने बताया कि खुशबू कुमारी, कोमल कुमारी, निधि कुमारी, ज्योति कुमारी और पुत्र शिवम कुमार सहित पांच बच्चों की जिम्मेदारी उसके भाई पर थी. मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था. थानाध्यक्ष गुफरान अली ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर आगे की प्रक्रिया पूरी की गयी. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है