26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chapra News : सदर अस्पताल में चिकित्सकों की लेटलतीफी से मरीज परेशान

Chapra News : ओपीडी में निबंधन कराने के लिए सुबह 8:30 बजे से ही कतार में खड़े हो जा रहे हैं, लेकिन समय पर विभाग में चिकित्सकों के नहीं आने पर इलाज में देरी हो रही है.

छपरा. सदर अस्पताल में चिकित्सकों की लेटलतीफी कम होने का नाम नहीं ले रही है. ठंड में दूर दराज से आने वाले मरीज ओपीडी में निबंधन कराने के लिए सुबह 8:30 बजे से ही कतार में खड़े हो जा रहे हैं, लेकिन समय पर विभाग में चिकित्सकों के नहीं आने पर इलाज में देरी हो रही है.

सोमवार को सुबह दस बजे तक कुल 108 मरीजों का रजिस्ट्रेशन भी हो चुका था. काउंटर पर कर्मियों द्वारा समयानुसार काउंटर खोल कर रजिस्ट्रेशन किया जा रहा था. लेकिन कई प्रमुख विभागों में चिकित्सक अपने समय अनुसार नहीं पहुंचे थे. सोमवार को प्रभात खबर की टीम के द्वारा किये गये पड़ताल में सुबह के 10:30 बजे तक मेडिसिन विभाग में चिकित्सक नहीं आये थे. 9:45 बजे तक हड्डी विभाग व महिला विभाग मे चिकित्सक नदारद मिले. शिशु विभाग, इएनटी समेत अन्य विभागों मे चिकित्सक मौजूद थे. हालांकि विभागों के अंदर तैनात कर्मचारी समय से विभाग खोलकर मरीजों को कतार मे खड़े रहने की बात जरूर समझा रहे थे.

अर्थो विभाग में दो चिकित्सकों की है ड्यूटी

जानकारी के अनुसार सोमवार को मरीजों की भारी भीड़ थी. हड्डी विभाग में फिजिशियन के साथ-साथ सर्जन चिकित्सक की भी ड्यूटी लगायी जाती है. लेकिन विभाग में एक ही हड्डी के ही चिकित्सक दोनों प्रकार का इलाज करते नजर आये. ठंड बढ़ने के साथ शिशु वार्ड में भी मरीज बढ़ गये हैं. सोमवार को भी कई अभिभावक अपने बच्चों को सर्दी, खांसी, बुखार, कोल डायरिया आदि की शिकायत लेकर इलाज के लिए पहुंचे थे. हालांकि शिशु वार्ड में चिकित्सक समय से उपलब्ध थे. जिस कारण मरीजों को कोई परेशानी नहीं हुई.

फिजियोथेरेपी विभाग भी रहा बंद

ओपीडी विभाग में सुबह 10 बजे तक फिजियोथेरेपी विभाग भी बंद था. जिस कारण फिजियो मरीजों को थोड़ी कठिनाई का सामना करना पड़ा. फिजियो कराने के लिए मरीज सुबह नौ बजे से ही आकर विभाग खुलने के इंतजार करते नजर आये. गुदरी बाजार की रहने वाली बुजुर्ग महिला रामावती देवी के परिजन ने बताया कि हम लोग नियमित तौर पर मां के फिजियो के लिए आते हैं. लेकिन आये दिन विभाग 10 बजे के बाद ही खुलता है. कई विभाग के चिकित्सक पटना व आसपास के क्षेत्रों से आते हैं. जो सुबह ट्रेन आने के बाद ही विभाग पहुंचते हैं.

हर दिन निराश लौटते हैं सैकड़ों मरीज

विदित हो कि सदर अस्पताल में फर्स्ट व सेकेंड शिफ्ट दोनों ही में इलाज के लिए व्यवस्था बनायी गयी है. ओपीडी में पहले शिफ्ट में सुबह नौ बजे से दोपहर दो बजे तक तथा दूसरे शिफ्ट में दोपहर तीन बजे से शाम पांच बजे तक चिकित्सकों को मौजूद रहना है. लेकिन पहले ही शिफ्ट में कई चिकित्सक एक से डेढ़ घंटे की देरी से विभाग में पहुंचते हैं. जिस कारण फर्स्ट शिफ्ट में आये मरीजों को निर्धारित समय में देख पाना मुश्किल हो जाता है. कई मरीज जो ग्रामीण क्षेत्र से आते हैं. वह इलाज में देरी होने के कारण निराश होकर वापस भी लौट जाते हैं. जांच, अल्ट्रासाउंड, इसीजी आदि कराने आये मरीजों को भी चिकित्सकों की लेटलतीफी का खामियाजा भुगतान पड़ता है.

क्या कहते हैं उपाधीक्षक

चिकित्सकों को समयानुसार ओपीडी पहुंचना है. अगर इस तरह का मामला है तो वैसे चिकित्सकों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

डॉ आरएन तिवारी, उपाधीक्षक, सदर अस्पताल

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें