औरंगाबाद शहर.
बिहार में अपराध चरमसीमा पर है. कब किसकी हत्या हो जाये, किसके साथ रेप हो जाये कहा नहीं जा सकता. बिना घूस का कहीं काम नहीं हो रहा है. भ्रष्टाचार से समाज का हर तबका परेशान है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा पर है. यह प्रगति यात्रा नहीं, बल्कि दुर्गति यात्रा है. जनता से बात करने के दौरान पटना के अधिकारी व साथ चलने वाले मंत्री उनका कुर्ता खिंचते है. महिलाओं पर दिये गये सीएम के बयान से बिहार शर्मसार हुआ है. अब तक सीएम न तो बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिला पाये और न विशेष पैकेज. जितना विकास गुजरात में हुआ उतना बिहार में नहीं. ये बातें औरंगाबाद के सर्किट हाउस में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान पूर्व उप मुख्यमंत्री और बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने कही. पूर्व उप मुख्यमंत्री कार्यकर्ता जनसंवाद कार्यक्रम में शामिल होने औरंगाबाद पहुंचे थे.डबल इंजन की सरकार का एक इंजन अपराध, तो दूसरा भ्रष्टाचार पर
प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार 20 वर्ष से मुख्यमंत्री हैं. रिटायर्ड अधिकारियों से बिहार चलने वाला नहीं है. 20 साल तक एक ही ब्रांड का बीज रोपने से जमीन बंजर हो गया है. वर्तमान समय में स्थिति भयावह है. डबल इंजन की सरकार का एक इंजन अपराध पर है, तो दूसरा भ्रष्टाचार पर. 17 माह के महागठबंधन सरकार ने साढ़े चार लाख नियोजित शिक्षकों को राजकीय कर्मी का दर्जा दिया. पांच लाख लोगों को नौकरी दी. साढ़े तीन लाख अभी प्रक्रियाधीन है. हमारी सरकार में किसी भी परीक्षा में पेपर लीक नहीं हुआ. अब यह आम बात बन गयी है. तालिमी मरकज, टोला सेवक, शिक्षा मित्र, आंगनबाड़ी, आशा, ममता का मानदेय दोगुना किया. 700 लापरवाह डॉक्टरों को हमारी सरकार ने बर्खास्त किया. खिलाड़ियों के लिए मेडल लाओ नौकरी पाओ योजना लायी. 73 खिलाड़ियों को नौकरी मिला. डीएसपी रैंक तक नौकरी में प्रावधान लाया गया. जाति आधारित गणना कराया और आरक्षण की सीमा को 65 प्रतिशत तक बढ़ाया. पहले नौजवानों के चेहरे पर खुशी थी आज विपरीत स्थिति है.भाजपा को हराना महागठबंधन का मिशन
इंडिया गठबंधन को खत्म करने के उनके बयान पर पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि इंडिया गठबंधन की पार्टियां कई जगहों पर अलग-अलग चुनाव लड़ रही है. बिहार में कांग्रेस पहले से ही हमलोगों के साथ है. हम मिलजुलकर चुनाव लड़ेंगे. भाजपा को हराना महागठबंधन का मिशन है.फीडबैक जानना यात्रा का उद्देश्य
कार्यकर्ता संवाद कर्यक्रम में तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारे दल के जितने भी कार्यकर्ता हैं चाहे वह बूथ स्तर के हो, प्रखंड स्तर के हो या जिला स्तर के हो उनसे विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं को जानना और संगठन को मजबूत करना कार्यकर्ता संवाद यात्रा का उद्देश्य है. पार्टी की विचारधारा को कैसे जन-जन तक पहुंचाना है. लोकल समस्या को कैसे जानना है. इसी फीडबैक के अनुसार हम काम करेंगे और जनता के बीच जायेंगे. हमारी सरकार बनी तो कई ऐसी योजनाएं लायेंगे, जिससे सीधा लाभ लोगों को मिलेगा. महिलाएं सबसे अधिक महंगाई से त्रस्त है. हर चीज पर जीएसटी देना पड़ रहा है. परिवार का बजट बिगड़ गया है. माई बहिन मान योजना के तहत हर महीने महिलाओं के खाते में 2500 रुपये डालेंगे. सरकार बनने के एक माह के भीतर पहली किस्त खाते में होगी. 200 यूनिट बिजली फ्री दिया जायेगा. वृद्धा पेंशन को 400 की जगह 1500 किया जायेगा.किसानों, मजदूरों, नौजवानों, खिलाड़ियों और बुजुर्गों पर फोकस होगा.प्रेसवार्ता में इनकी रही मौजूदगी
प्रेस वार्ता में औरंगाबाद सांसद अभय कुशवाहा, पूर्व मंत्री डॉ सुरेंद्र प्रसाद यादव, पूर्व केंद्रीय मंत्री कांति सिंह, नवीनगर विधायक विजय कुमार सिंह उर्फ डब्लू सिंह, गोह विधायक भीम सिंह यादव, रफीगंज विधायक मो नेहालुद्दीन, राजद जिलाध्यक्ष अमरेंद्र कुशवाहा, पूर्व विधायक सुरेश मेहता, प्रदेश महासचिव ई सुबोध कुमार सिंह, जिला पार्षद शंकर यादव, उदय उज्जवल, चंदन यादव आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है