26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chapra News : स्कूल के पास बना डंपिंग जोन, छात्रों ने जताया विरोध

Chapra News : शहर के उदय इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के मुख्य गेट के ठीक सामने भारी मात्रा में कचरा डंप किया जा रहा है. यह शहर का मुख्य मार्ग है.

छपरा. शहर के उदय इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के मुख्य गेट के ठीक सामने भारी मात्रा में कचरा डंप किया जा रहा है. यह शहर का मुख्य मार्ग है. हर दिन हजारों वाहनों की आवाजाही इस रूट से होती है. सुबह 10 बजे तक डंपिंग जोन पर भारी मात्रा में कचरा इकट्ठा रहता है. जिस कारण स्कूल आने जाने वाले बच्चों को भी काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. डंपिंग जोन से ठीक सटे नाला भी ओवरफ्लो हो रहा है. जिसका पानी अब सड़क पर बह रहा है. ऐसे में बच्चे काफी मुश्किल से स्कूल कैंपस में प्रवेश कर पाते हैं. सोमवार को स्कूल के कई छात्र-छात्राओं ने डंपिंग जोन के पास खड़े होकर कचरा फेंके जाने का विरोध जताया. कई बच्चों ने कहा कि यहां से डंपिंग जोन हटा दिया जाना चाहिये. छात्रा अंशिका ने मेयर लक्ष्मी नारायण गुप्ता से अपील करते हुए कहा कि ””मेयर अंकल स्कूल गेट पर ही कचरा है, प्लीज इसे हटवाएं. छात्र विनायक ने कहा कि स्कूल में बच्चे साफ-सुथरे माहौल में प्रवेश करना चाहते हैं. लेकिन स्कूल आते ही सबसे पहले गंदगी का सामना करना पड़ता है. स्कूल की सचिव प्रीति सिंह ने कहा कि कई बार नगर निगम के सफाई कर्मियों से आग्रह किया गया कि यहां से डस्टबिन हटा दिया जाये. साथ ही आसपास के लोगों से भी कई बार हमने अपील की है कि यहां आकर कचरा नहीं फेंके. उसके बावजूद भी यहां भारी मात्रा में हर दिन कचरा फेंका जा रहा है. छात्र-छात्राओं ने मेयर व नगर आयुक्त को लिखित आवेदन देने की बात भी कही है. छात्रों ने कहा कि यदि यहां से अविलंब कचरा डंपिंग जोन नहीं हटाया गया. तो बच्चे यहां बैठकर सत्याग्रह भी करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें