26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेमिनार में भूकंप की विभीषिका व निबटने के वैज्ञानिक उपायों पर हुई चर्चा

इंजीनियरिंग कॉलेज में भूकंप संवेदनशीलता पर सेमिनार हुआ आयोजित

खगड़िया. स्थानीय राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय में भूकंप संवेदनशीलता पूर्व तैयारी एवं बचाव विषय पर आयोजित सेमिनार में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. कॉलेज के सिविल इंजीनियरिंग विभाग द्वारा सोमवार को आयोजित बिहार की भूकंप संवेदनशीलता सेमिनार में बेहतर करने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. मणि भूषण ने किया. उन्होंने कहा कि बिहार भूकंप की दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्र है. जहां प्राकृतिक आपदाओं से बचाव की तैयारी अत्यधिक महत्वपूर्ण है. उन्होंने छात्रों को इस विषय पर शोध और नवाचार के लिए प्रेरित किया. प्राचार्य ने सेमिनार को सफल बनाने के लिए आयोजकों और छात्रों की सराहना की. उन्होंने कहा कि ये छात्रों को नई सोच और आधुनिक तकनीकों से परिचित कराते हैं. यह आयोजन छात्रों के लिए अत्यधिक प्रेरणादायक और ज्ञानवर्धक साबित हुआ. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्र कवि रामधारी सिंह दिनकर कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग बेगूसराय के सिविल इंजीनियरिंग विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. लक्ष्मी कांत ने भूकंप की विभीषिका, उसके कारण और इससे निपटने के वैज्ञानिक उपायों पर विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने छात्रों को सिविल इंजीनियरिंग के क्षेत्र में आधुनिक तकनीकों और डिजाइनों को अपनाने की सलाह दी. जो संरचनाओं को भूकंप के प्रभाव से बचाने में मददगार हो सकती है. कार्यक्रम के सफल आयोजन में समन्वयक डॉ. एमडी इरफान अंसारी, प्रो. अभिषेक कुमार, प्रो. अविरल कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. छात्रों को जागरूक करने के लिए पूर्व में आयोजित क्विज एवं भाषण प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया. क्विज प्रतियोगिता में खुशी कुमारी, अभिषेक कुमार, सत्य कुमारी व भाषण प्रतियोगिता में रजत, आनंद, एवं सूरज ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया. मुख्य अतिथि प्रो. लक्ष्मी कांत ने प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित करते हुए प्रमाण पत्र और पुरस्कार वितरित किये. उन्होंने छात्रों की प्रतिभा और उनके विषय ज्ञान की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम न केवल उनके ज्ञान को बढ़ाते हैं, बल्कि आत्मविश्वास और प्रस्तुति कौशल को भी प्रोत्साहित करते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें