गोगरी. प्रखंड क्षेत्र के शिरनियां स्थित पावर हाउस विद्युत कार्यालय से स्थानांतरित जेई गंगासागर को विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन सोमवार को किया गया. बिजली विभाग के एसडीओ बिपिन कुमार विजेता, परबत्ता जेई विजय कुमार, महेशखूंट जेई निरंजन कुमार, मानव बल इंतेजार आलम, शैलेन्द्र कुमार, लालबिहारी कुमार, संतोष कुमार, नरेंद्र कुमार, छोटू कुमार आदि मौजूद थे. विद्युत विभाग से जुड़ें कर्मियों ने स्थानांतरित जेई गंगा सागर के बीते वर्षों के कार्यकाल की प्रशंसा किया. कहा कि वे काफी मिलनसार और मृदुभाषी अधिकारी थे. जेई साहब के साथ कार्यकाल कैसे बीत गया. इसका कभी किसी कर्मियों को एहसास तक नहीं हुयी. उन्होंने बताया कि जेई साहब किसी भी समस्या को हरसंभव समाधान करवाने का काम करते थे. स्थानांतरित जेई को मौके पर मौजूद कर्मी और अधिकारी ने माला पहनाकर उन्हें भावभीनी विदाई दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है