पूर्व सूचना के आधार पर सोमवार को बगोदर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बंध्याकरण को स्वास्थ्य सहिया के द्वारा लेकर पहुंची 30 महिलाओं को मायूस होकर बिना ऑपरेशन कराये लौटना पड़ा. महिलाओं ने अस्पताल परिसर में काफी हो हंगामा किया. हंगामा की सूचना पर बगोदर प्रमुख आशा राज अस्पताल पहुंचकर अस्पताल की कुव्यवस्था पर चिकित्सा प्रभारी डॉ विनय कुमार को सुधार करने की बात कही. कहा कि जब बंध्याकरण नहीं किया जाना था तो महिलाओं को इस ठंड में भूखे प्यासे बुलाना नहीं चाहिए था. समाजसेवी मो अमजद ने भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर विभाग के द्वारा महिलाओं को परेशान किये जाने को लेकर आक्रोश जाहिर किया. सुनीता देवी, प्रियंका देवी, गीता देवी, सरिता कुमारी, गुड़िया कुमारी, उर्मिला देवी, सरिता देवी, सैरुन खातून, अंजली देवी, सरिता देवी, यशोदा देवी समेत अन्य महिलाएं पहुंची थी. इस बाबत चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विनय कुमार ने कहा कि सोमवार को बंध्याकरण को लेकर कोई भी तिथि निर्धारित नहीं की गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है