18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhubaneswar News: राज्य के प्रत्येक जिले में चालू होगा साइबर पुलिस थाना, ट्रैफिक पुलिस के 2000 पद सृजित होंगे

Bhubaneswar News: मुख्यमंत्री ने राज्य की कानून व्यवस्था पर उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता की. उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने का निर्देश दिया.

Bhubaneswar News: मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी की अध्यक्षता में राज्य की कानून व्यवस्था को लेकर एक उच्चस्तरीय बैठक लोकसेवा भवन में आयोजित की गयी. इसमें राज्य की कानून व्यवस्था और पुलिस विभाग में मौजूद विभिन्न समस्याओं के समाधान पर चर्चा हुई. राज्य पुलिस के तीन प्रमुख लक्ष्यों सड़क दुर्घटनाओं को कम करना, साइबर अपराध पर लगाम लगाना और गांजा की खेती को रोकने पर विस्तृत चर्चा की गयी. बैठक से मिली जानकारी के अनुसार, राज्य में वर्तमान में 2198 ट्रैफिक पुलिसकर्मी कार्यरत हैं. सड़क सुरक्षा में अहम भूमिका निभाने वाली ट्रैफिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए इस वर्ष 2000 नये पद सृजित करने और इन्हें पूर्ण पारदर्शिता के साथ भरने के निर्देश मुख्यमंत्री ने दिये.

मुख्यमंत्री ने 20 नये साइबर थाना खोलने का दिया निर्देश

2024 में राज्य में 2633 साइबर अपराध के मामले दर्ज किये गये. साइबर अपराध को नियंत्रित करने के लिए वर्तमान में राज्य में 14 साइबर थाना कार्यरत हैं. साइबर धोखाधड़ी के कारण आम लोग भारी नुकसान झेल रहे हैं. इसे ध्यान में रखते हुए राज्य के सभी जिलों में साइबर थाना शुरू करने और 20 नये साइबर थाना खोलने का निर्देश मुख्यमंत्री ने दिया. इसके अलावा, पहले से कार्यरत थानों को और अधिक सुदृढ़ बनाने पर भी मुख्यमंत्री ने जोर दिया. मुख्यमंत्री ने राज्य में गांजा की खेती और तस्करी रोकने के लिए कड़े कदम उठाने का निर्देश दिया.

पुलिस कमिश्नर को पेट्रोलिंग और चेकिंग कड़ी करने को कहा

भुवनेश्वर और कटक में अपराध नियंत्रण को मजबूत करने के लिए शहरी क्षेत्रों में रात के समय पेट्रोलिंग और चेकिंग व्यवस्था को कड़ा करने का निर्देश पुलिस कमिश्नर को दिया गया. साथ ही, राज्य के सभी शहरी इलाकों में इस व्यवस्था को लागू करने पर जोर दिया गया. माओवाद प्रभावित जिलों में सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के लिए मुख्यमंत्री ने पुलिस महानिदेशक को सलाह दी. चक्रवात जैसी आपदाओं से निबटने, डीजी और आइजी सम्मेलन, पुरी में नौसेना दिवस और भुवनेश्वर में 18वें प्रवासी भारतीय दिवस जैसे महत्वपूर्ण आयोजनों में राज्य पुलिस की सफल भूमिका की मुख्यमंत्री ने सराहना की. आने वाले दिनों में पुलिस विभाग में खाली पड़े विभिन्न पदों को भरकर विभाग को और सुदृढ़ किया जायेगा, ऐसा मुख्यमंत्री ने कहा. बैठक में मुख्य सचिव मनोज आहूजा, पुलिस महानिदेशक वाइबी खुरानिया, गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सत्यव्रत साहू, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त मुख्य सचिव निकुंज बिहारी धल और राज्य पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें